प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर कानपुर, पारा 44.6 डिग्री

1 min read

प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर कानपुर, पारा 44.6 डिग्री, 13 जून तक लू चलने के आसार
भारतीय मौसम विभाग ने 13 जून तक लू चलने का अनुमान जताया है। कानपुर मंडल सहित पूर्व उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में भीषण लू चलने सकती है। ऐसे में धूप से बचकर रहने की सलाह दी गई है।
नौतपा से शुरू हुई गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ रविवार को शहर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। इतना ही तापमान वाराणसी का भी रहा। वहीं प्रयागराज प्रदेश में सबसे गर्म शहर रहा। यहां तापमान 45 डिग्री के ऊपर है। शहर का न्यूनतम 32.6 डिग्री रहा, जो इस सीजन का अभी तक का सर्वाधिक है।


इससे पहले 31.6 डिग्री तक न्यूनतम तापमान जा चुका है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने 13 जून तक लू चलने का अनुमान जताया है। सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, हरियाणा के आसपास बारिश की संभावना है। जबकि कानपुर मंडल सहित पूर्व उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में भीषण लू चलने सकती है। ऐसे में धूप से बचकर रहने की सलाह दी गई है। इस बीच हवा में अधिकतम नमी 37 और न्यूनतम 17 प्रतिशत रही। मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले पांच दिनों में हल्के बादल रहने की संभावना है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours