कुंडा में मार्केट की तरह चल रहे नर्सिंग होम , पर हो ही गयी स्वास्थ्य विभाग के टेढ़ी नजर,
आखिर अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर बड़ी कार्यवाई करते हुए अस्पताल को किया सीज
कुंडा कस्बे के बिहार रोड पर संचालित रीता क्लीनिक मे प्रसव के लिए आयी महिला के साथ घोर लापरवाही के चलते नवजात की मौत के चलते मामले की हुयी थी शिकायत
नवजात की मौत के बाद पीड़िता की बहन ने किया था शिकायत, जिस पर सीएमओ ऑफिस ने जांच के बाद अस्पताल को सीज़ कर दिया
महेशगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला को 28 अप्रैल को प्रसव के लिए कराया गया था भर्ती, आरोप है की अस्पताल चलाने वालों की लापरवाही के कारण नवजात की मौत हो गयी थी
बड़ा सवाल आखिर झोलाछाप अस्पतालों के खिलाफ समय रहते क्यू नही हो पाती कार्यवाई, जब हो जाता है हादसा तब क्यू जागता है स्वास्थ्य विभाग
काले कारोबार पर लगाम लगायी जाये तो कई मासूमों की जान बचाई जा सकती है
देखना है की अब कार्यवाई पर खरा उतरता है स्वास्थ्य विभाग या कटिया मार प्रयासों के चलते फिर से संचालित हो जाता की अस्पताल
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव
+ There are no comments
Add yours