लंभुआ नगर पंचायत ने वाहनों के पार्किंग शुल्क की जारी की रेट लिस्ट
आशा कंस्ट्रक्शन को पार्किंग शुल्क वसूली का मिला ठेका
लंभुआ सुलतानपुर। लंभुआ नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश करते ही अब वाहनों को पार्किंग शुल्क देना होगा। नगर पंचायत ने रेट लिस्ट जारी कर दी है। बुधवार से नगर पंचायत क्षेत्र में पार्किंग शुल्क वसूली शुरू हो गई है। पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए थे। बोली प्रक्रिया के माध्यम से आशा कंस्ट्रक्शन को पार्किंग शुल्क वसूली का ठेका दिया गया। अब चौकिया रोड, दियरा रोड, डकाही तथा बेदूपारा बाईपास के पास वाहनों को खड़ा करने के लिए स्थान चिन्हित किया गया है।
ईओ अमित सिंह ने बताया कि पार्किंग शुल्क वसूली का टेंडर 1 अक्टूबर वर्ष 2024 से 31 मार्च 2025 तक के लिए किया गया है।
संबंधित फर्म शुल्क वसूली भी शुरू कर दी है।वहीं कस्बे में मौजूद आटो चालक कोहिनूर आली ने बताया कि एक दिन का 50 रुपये ई रिक्शा चालक रामअचल ने बताया कि एक दिन 20 रुपये नगर पंचायत का कर्मचारी बताकर टैक्सी स्टैंड के नाम पर रसीद काटी गई है लेकिन रसीद पर ना तो टेंडर लेने वाली कंपनी का नाम था और न ही नगर पंचायत कार्यालय के किसी भी अधिकारी का मोहर व सिग्नेचर मौजूद थे अब पैसा किस मद में जा रहा है जानकारी नहीं है।
रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours