लखनऊ में फिर गिरा मतदान: छुट्टी मनाने निकल गए लोग, अपार्टमेंट में बूथ फिर भी सिर्फ 37 फीसदी ने किया वोट
लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में इस बार 52.03 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछली बार यहां 54.30 प्रतिशत मतदान हुआ था। तमाम कोशिशों के बाद भी लोगों ने वोट नहीं किया।
सारे दावे और इंतजाम धराशायी हो गए। लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में इस बार बीते चुनाव के मुकाबले लगभग दो प्रतिशत कम मतदान हुआ। पिछली बार 54.30 प्रतिशत वोटरों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इस बार 52.03 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट डाले।
पिछली बार उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 55.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार यह 51.48 फीसदी ही रह गया। यदि इस बार भी यहां के मतदाता वोट करते तो वोट प्रतिशत बढ़ सकता था। हालांकि, सभी विधानसभा क्षेत्रों का मत प्रतिशत बीते चुनाव के मुकाबले कम ही हुआ है। इसमें जिला प्रशासन की भी काफी चूक रही कि उसने पिछले लोकसभा चुनाव के मतदान से सबक नहीं लिया और कुछ क्षेत्रों को हल्के में लिया।
छुट्टी मनाकर किया लोकतंत्र से खिलवाड़
काफी लोग ऐसे रहे जिन्होंने मतदान के दिन को छुट्टी के रूप में मनाया। कुछ लोग तो शनिवार को ही आउट ऑफ स्टेशन चले गए। इन लोगों ने यह नहीं सोचा कि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। लोकतंत्र में सबसे जरूरी वोट करना है। तमाम अपील, कवायदों, जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद उन्होंने अपने इस कर्तव्य को समझा ही नहीं।
लखनऊ लोकसभा का विधानसभावार मतदान प्रतिशत
विधानसभा चुनाव 2019 चुनाव 2024
पश्चिम 55.29 54.23
उत्तर 55.42 51.48
पूर्व 55.7 52.24
मध्य 53.92 52.42
कैंट 50.77 49.28
मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखकर डर था कि सोमवार को मतदान के दौरान तपिश, लू का प्रकोप बढ़ेगा। हालांकि, हुआ इससे उलट। रविवार रात से पुरवा हवा चलने से कुछ राहत महसूस की जा रही थी। इसका असर सुबह दिखा। वहीं, पारा गिरने के बावजूद मतदान प्रतिशत का कम होना दुखद है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, दिन का तापमान 1.5 डिग्री गिरा। रविवार के 42.7 डिग्री की अपेक्षा यह 41.2 डिग्री दर्ज हुआ। रात के पारे में एक डिग्री से कम की बढ़ोतरी रही और यह रविवार के 29.4 के मुकाबले 29.9 डिग्री ही रहा। मंगलवार को पारा 43 डिग्री के आसपास रह सकता है।
अफसरों ने भी मतदान में नहीं दिखाई रुचि
वोटरों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने तमाम अपील की, लेकिन उन्हीं के अफसरों ने ही इस पर अमल नहीं किया। सीएसआई टावर में सूबे के कई बड़े अफसर परिवार के साथ रहते हैं। मतदान के लिए सीएसआई टावर में बूथ भी बनाया गया था। हालांकि, यहां सिर्फ 37.46 प्रतिशत ही मतदान हो सका। इस बूथ पर 322 मतदाता हैं, जिनमें से महज 124 ने ही वोट डाले। इनमें 68 महिला और 56 पुरुष मतदाता थे। शहर के ऐसे कई पॉश इलाकों में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी नहीं हुई। गोमतीनगर, इंदिरानगर, सदर, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, राजाजीपुरम के वोटरों में उत्साह नजर नहीं आया।
जनपद में कुल 56.64 प्रतिशत मतदान
लखनऊ जिले में कुल 56.64 फीसदी वोट पड़े। इनमें मोहनलालगंज सीट पर 62.53 और लखनऊ सीट पर 52.03 फीसदी मतदान हुआ। सोमवार तक प्राप्त पोस्टल बैलेट में मोहनलालगंज सीट में 3653, लखनऊ सीट में 5511 और उप निर्वाचन लखनऊ पूर्व में 1166 वोट पड़े
+ There are no comments
Add yours