पुरवा-उन्नाव:- जय मां दुर्गा पुरानी रामलीला समिति जबरैला द्वारा बीते 33 वर्षों से आठ दिवसीय रामलीला मंचन एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन 19 अक्टूबर से किया जा रहा है। समिति के सहयोगी दीपांशु त्रिपाठी एडवोकेट, आशीष कुमार सोनवानी तथा आशित वैद्य ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
विकास खण्ड असोहा के गांव जबरैला अंतर्गत जय मां दुर्गा पुरानी रामलीला समिति द्वारा आठ दिवसीय रामलीला मंचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार की सायं से प्रारंभ होगा। प्रथम दिवस दशरथ प्रतिज्ञा से लीला का शुभारंभ होगा और अंतिम दिवस को रावण वध तथा श्रीराम राज्याभिषेक से समापन किया जाएगा। आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि उक्त रामलीला कमेटी द्वारा बीते 33 वर्षों से लगातार लीला का मंचन कराया जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों के अतिरिक्त क्षेत्र के सामाजिक और राजनैतिक गणमान्य भी शिरकत करते हैं।
रिपोर्ट – विजय कुमार
+ There are no comments
Add yours