सदस्य ही संगठन की है शक्ति—रवीन्द्र त्रिपाठी
पद के गरिमा अनुसार जो काम करेंगे वही पद पर रहेंगे —रवीन्द्र त्रिपाठी
जनपद सुल्तानपुर की कादीपुर तहसील की कामता गंज बाजार में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में सदस्यता अभियान चलाया गया उसके बाद बाज़ार में एक बैठक हुई।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी रमेश अग्रहरि ने सोनू अग्रहरी को प्रभारी घोषित करते हुए कहा की एक सप्ताह के भीतर संगठन का पुनर्गठन कामता गंज बाजार में हो जाएगा।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने कामतगंज बाजार में सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए आयोजित बैठक में कहा कि हमारी सदस्यता संख्या जितनी ज्यादा रहती है उतने ही हम शक्तिशाली होते हैं इसलिए प्रत्येक बाजार में प्रत्येक व्यापारी को हमारे संगठन के पदाधिकारी सदस्य बनाएं श्री त्रिपाठी ने आगे कहा कि हम एक रहेंगे संगठित रहेंगे तभी हमारी समस्याओं का निदान होगा अभी हाल में ही सूदनापुर बाजार के व्यापारी सुरेश सोनी के साथ घटना हुई और जब हम लोगों ने अपनी ताकत दिखाई तब जाकर स्थानी पुलिस 25 लाख लूट का मुकदमा दर्ज किया यदि हम लोग सक्रिय न हुए होते तो स्थानीय पुलिस मामले को मिनिमाइज करने का प्रयास कर रही थी जब पुलिस के उपचार अधिकारियों पुलिस अधीक्षक से वार्ता की गई तब जाकर स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई और आगे भी हम लोगों को संगठित रहते हुए प्रत्येक व्यापारी के साथ खड़े रहना है और व्यापारी सुरेश सोनी के साथ हुई लूट कांड के खुलासे के लिए हम लोगों को संगठित रहना होगा और जरूरत पड़ेगी तो पूरे जनपद की सभी बाजारों से हजारों की संख्या में व्यापारी माननीय मुख्यमंत्री जी के यहां गुहार लगाएंगे।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि हमारा सैकड़ो बाजारों में संगठन है यदि एक-एक बाजार से 10 व्यापारी खड़े हो जाएंगे तो हमारी संख्या हजारों की हो जाएगी हमारा यह कर्तव्य है कि हम व्यापारी की समस्याओं के लिए संघर्ष करें उनके हित की लड़ाई लड़े जिससे हमारा संगठन कभी पीछे नहीं हटा है ना हटेगा लूट कांड के खुलासे तथा बरामदगी तक भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पूरी ताकत से पीड़ित व्यापारी सुरेश सोनी के हित के लिए संघर्ष करेगा।श्री त्रिपाठी ने जिला प्रभारी रमेश अग्रहरि को कामता गंज बाजार में एक सप्ताह के भीतर संगठन के पुनर्गठन करने का निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग काम करें उन्हीं को पद पर रखें और साथ में यह भी ध्यान रखें कि जो भी व्यापार कर रहा है वह व्यापारी है वह चाहे जिस जात धर्म का हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। साथ ही साथ उन्होंने स्थानीय पदाधिकारी से कहा कि सदस्यता के साथ-साथ व्यापारियों की समस्याओं को जाने और उसका निदान का पूरा प्रयास करें जिन समस्याओं का निदान ना हो पाए उन्हें हमें अवगत कराएं हम लोग मिलकर उसका निदान कराएंगे।
सदस्यता अभियान के दौरान दर्जनों लोगों को प्रदेश महामंत्री द्वारा सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
आज के कार्यक्रम में नीतेश अग्रहरि, कन्हैया लाल अग्रहरी रमेश अग्रहरि, सुनील अग्रहरि, कृष्ण कुमार निषाद, जय प्रकाश अग्रहरि, संदीप तिवारी सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहेंगे।
रिपोर्ट- अनुराग शर्मा
+ There are no comments
Add yours