ट्रक की टक्कर लगने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल

Estimated read time 0 min read

समाजसेवी नगर पंचायत अध्यक्ष अंगद सिंह ने तीर्थयात्रियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना तीर्थयात्रियों के लिए पनाह,पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

सुल्तानपुर।।लंभुआ में तीर्थ यात्रियों की बस में ट्रक की टक्कर के बाद दो दर्जन से अधिक घायल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। टक्कर की वजह से बस में रखा खाद्य सामान भी नष्ट हो गया था, सभी तीर्थ यात्रियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही पनाह ली। जबकि नाश्ते और भोजन की व्यवस्था के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ने की।


घायल अवस्था में भर्ती हुए दो दर्जन से अधिक तीर्थयात्री के चिकित्सा उपरांत उन्हें छुट्टी दे दी गई। वापसी के संसाधन मौजूद न होने के कारण तीर्थ यात्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही पनाह लेने को मजबूर रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह अंगद ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर वह लखनऊ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने अपनी टीम के साथ सभी घायलों के बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक से संपर्क किया, घायलों समेत तामीरदारों के लिए नाश्ते और भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। इनके वापसी के लिए भी महाराष्ट्र समेत स्थानीय संसाधन की बातचीत हो रही है। जल्द ही सभी को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। वरिष्ठ उप निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक से हुई टक्कर के विरुद्ध इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours