अधिकारी सूचना मांगने पर पहना रहे अमलीजामा – महेन्द्र श्रीवास्तव
रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। कांग्रेस आईटीआई विभाग प्रदेश महासचिव गोरखपुर बस्ती मंडल प्रभारी ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनके द्वारा दिनांक 07. 02.2024 को जिला जन सूचना अधिकारी / जिलाधिकारी से जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आरटीओ विभाग से संबंधित कुल छः बिन्दुओं पर सूचना मांगी गयी थी लेकिन निर्धारित समयावधि के भीतर बेलगाम अधिकारियों द्वारा सूचना उपलब्ध नही कराया गया जिसके बाद दिनांक 30.03.2024 को प्रथम अपीलीय अधिकारी को महेंद्र श्रीवास्तव द्वारा प्रार्थना पत्र प्रेषित कर जन सूचना की माँग की गयी परन्तु वहां से भी आज तक उल्लिखित बिन्दुओं के सम्बन्ध में कोई भी सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी।
ऐसा करके उक्त अधिकारियों द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम के उद्देश्यों का हनन किया गया है। जिससे आहत होकर महेंद्र श्रीवास्तव ने संलग्न बिन्दुओं पर सूचना उपलब्ध ना कराने के सम्बन्ध मे जिम्मेदार अधिकारी को तलब कर दण्डित कराने एव सूचना की उपलब्धि ना होने पर मामले में राज्य सूचना आयोग को संलग्न प्रार्थना पत्र में उल्लिखित बिन्दुओं पर सूचना उपलब्ध कराने एवं सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारी को तलब कर दण्डित कराने की मांग किया है।
+ There are no comments
Add yours