बड़े मंगलवार को खीरों क्षेत्र में जगह जगह भक्तों ने सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ का कराया आयोजन।
खीरों,रायबरेली। ज्येष्ठ मास के अन्तिम बड़े मंगलवार को खीरों क्षेत्र में जगह जगह भक्तों ने सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया।इसके साथ ही भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में मुख्य रूप से खीरों के श्री सूरजदत्त कांति देवी महाविद्यालय में सुंदरकांड पाठ के आयोजन के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक रावेंद्र त्रिपाठी, प्रवक्ता अर्चना सिंह, दिव्या,नैंसी,प्रियंका,रामसिंह, प्रवीण सिंह, अविनाश श्रीवास्तव आदि ने भक्तों को प्रसाद वितरित किया।
कस्बा खीरों के सतनाम संकटमोचन धाम में तीन दिवसीय मानस कथा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का समापन सोमवार की रात को हुआ।जिसमें झांसी की कथा व्यास मानस कोकिला रश्मी शास्त्री ने भक्तों को बड़ी ही मार्मिक और सुंदर रामकथा सुनाई जिसे सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए। मंदिर परिसर में मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजक चंदिका प्रसाद श्रीवास्तव, आदेश श्रीवास्तव आदि ने भी भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इसी तरह पाहो, रनापुर पहरौली, शिवपुरी, अतरहर आदि गांवों में भी विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
+ There are no comments
Add yours