शिक्षक दिवस पर वन विभाग ने किया कार्यक्रम “एक पेड़ गुरु के नाम”
सुल्तानपुर शिक्षक दिवस के मौके पर अमित सिंह प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग के द्वारा “एक पेड़ गुरु के नाम” की शुरूआत की गई, डीएफओ अमित सिंह के निर्देशन में कस्बा के प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,शिक्षक दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में माडल विद्यालय की प्रधान अध्यापिका बबिता सिंह, सहायक अध्यापक विमल कुमार शुक्ला,माधुरी देवी यादव, अरुण कुमार तिवारी,तथा विद्यालय बच्चे मौजूद रहे,कार्यक्रम में वन विभाग के प्रवर्तन दल प्रभारी डीके यादव, राम विशाल मिश्रा वन दरोगा,व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे,प्रवर्तन दल प्रभारी डीके यादव ने कहाकि वृक्ष हमें शुद्ध पर्यावरण, शुद्ध हवा और जलवायु परिवर्तन में सहयोगी होती है,उन्होनें कहाकि हर व्यक्ति को अपने जीवन में वृक्ष अवश्य रोपित करना चाहिए, प्रभारी प्रवर्तन दल ने बताया की शिक्षक दिवस पर विद्यालय परिसर में गुरूजनों द्वारा महोगनी का वृक्ष रोपित किया गया।
रिपोर्ट- अनुराग शर्मा
+ There are no comments
Add yours