पहले पत्नी को गला काटकर मारा, फिर पति ने जहर खाकर दी जान, परिजन बोले- दोनों में होती थी कलह, जांच शुरू
बसरेहर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक घर में पत्नी का गर्दन कटा शव मिला। वहीं, पति का शव घर से 100 मीटर दूर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इटावा जिले में पत्नी की गला काटकर हत्या करने के बाद पति ने खुद भी सल्फास की गोलियां खाकर जान दे दी। सुबह पत्नी का गर्दन कटा शव घर पर पड़ा मिला। वहीं घर से 100 मीटर दूर पति का शव मिलने से गांव लोकनाथपुर में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी देहात, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।
फोरेंसिक से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं, पुलिस ने भी परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की। प्रथम दृष्टया गृह कलह में पति के घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। मृतक नशा करता था। गांव लोकनाथपुर में बृजेश कुमार कठेरिया परिवार के साथ रहता था। वह मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था।
कुछ समय से वजह गांजे आदि का अधिक नशा करने लगा था। अधिक नशा करने की वजह से उसकी पत्नी से आए दिन कहासुनी भी होती थी। शनिवार सुबह मां के देर तक न उठने पर बेटी ने कमरे में जाकर देखा, तो मां का गर्दन कटा शव देखकर उसके होश उड़ गए। पिता का शव घर से सौ मीटर दूर खेतों के पास पड़ा मिला।
पिता बोला- बेटे और बहू में आए दिन होता था झगड़ा
यह देखकर घर में चीखपुकार मच गई। सूचना पर एसपी देहात सत्यपाल सिंह, सीओ और थाना बसरेहर, चौबिया एसओ फोर्स लेकर पहुंच गए। अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ की है। इसमें पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होने की बात सामने आई है। पिता रामेश्वर दयाल ने बताया बेटे और बहू में आए दिन झगड़ा होता रहता था
फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड ने की जांच
वह हर समय अपनी पत्नी को जान से मारने व खुद मर जाने की धमकी देता रहता था। सूचना पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलवाकर भी जांच कराई है। दोनों टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। एसपी देहात ने बताया कि महिला की गर्दन काटकर हत्या हुई है। उसके पति का शव 100 मीटर दूर मिला है।
सल्फास का पैकेट और पानी का गिलास भी मिला
उन्होंने सल्फास की गोली खाई है। सल्फास के पैकेट और गिलास में पानी भी घर पर रखा मिला है। परिजनों ने बताया कि दोनों में कलह रहती थी। मृतक बृजेश नशा भी करता था। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है। रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर होगी अग्रिम कार्रवाई
+ There are no comments
Add yours