दुर्गा पूजा को लेकर चांदा कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
चांदा।।सुल्तानपुर
दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को चांदा कोतवाली परिसर मे पीस कमेटी की बैठक की गई । जिसकी अध्यक्षता कर रही लम्भुआ उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह के साथ क्षेत्रधिकारी अब्दुल सलाम कोतवाली प्रभारी रबीन्द्र सिंह की उपस्थिति में आगामी नवरात्र/दशहरा के त्यौहार को लेकर बैठक की गई। अब्दुल सलाम ने उपस्थित जन प्रतिनिधि व,सम्मानित नागरिकों से त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने के लिए अपील की और कहा कि एक दूसरे से सामाजिक समन्वय और भाईचारे के साथ पर्व को मनाएं और क्षेत्रवासियों से अपील की कि असामाजिकता न फैले
जिससे शांति ब्यवस्था बनी रहे एवं असामाजिक तत्वो पर विशेष नजर बनाए रखें और दुर्गा पूजा पंडाल में सी.सी.टी.वी. कैमरे को अवश्य लगाए महिला पुरूष के लिए बैरिकेटिंग लाइन की ब्यवस्था जरूर करें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का अंदेशा होते ही हमें सूचित करें। सीओ ने कहा कि बाहरी जनपद के डीजे के लिए वैन रहेगा। पीस कमेटी बैठक की अध्यक्षता कर रही एस डी एम विदुषी सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष जहाँ मूर्ति रखी गई थी।
उतनी ही मूर्तियों को रखने की परमिशन मिलेगी। सीओ ने कहा कि जहाँ जहाँ पूजा का पंडाल लगाए वहा के लिए परमिशन लेना ही जरूरी है और सी सी टी वी कैमरा अग्निशामक यंत्र अवश्य होना चाहिए । पंडाल के आस पास किसी भी प्रकार से आतिश बाजी नही होनी चाहिए। जो डीजे और साउंड स्पीकर का प्रयोग किया जाय वह अधिक तीब्र ध्वनि में न हो और मूर्ति विसर्जन के पूर्व में मदिरा की दुकाने बंद रहेगी।थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित लोगों अवगत कराया गया कि पूजा पण्डाल, और अलग अलग कार्यक्रमो के लिए परमिशन तीन दिवस के अन्दर करा ले। इस मौके पर कोइरीपुर चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा कोइरीपुर चेयरमैन प्रतिनिधि कासिम राइन, प्रधान अच्छे लाल चौरसिया, प्रधान बृज लाल पाल,गौरीशंकर यादव,लाल मणि निषाद,समर बहादुर यादव पूर्व चेयरमैन सुधीर साहू, जगन्नाथ अग्रहरि,विवेक पाण्डेय, कुलदीप अग्रहरि,रामलाल निषाद, राजेश निषाद व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours