जनपद सुलतानपुर के रेलवे स्टेशन कोइरीपुर में प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी रही सवारी बोगी के कारण जनता को उठानी पड़ रही है कठिनाई
चांदा।।सुल्तानपुर
जनपद सुल्तानपुर के लम्भुआ तहसील अंतर्गत दो टाउन एरिया रामगंज प्रतापगढ़ कोइरीपुर सुल्तानपुर के बीच रेलवे स्टेशन कोइरीपुर स्थित है स्टेशन मास्टर को ऊपर के वरिष्ठ अधिकारीयों का आदेश वा घोर लापरवाही के कारण डेढ़ महीने से लगभग एक निष्प्रयोग सवारी एक्सप्रेस की बोगी प्लेटफार्म नंबर एक पर बिना इंजन के खड़ी है कोइरीपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी होने समस्त गाड़ियों को प्लेटफार्म नंबर 2 से चलाया जा रहा है जबकि प्लेटफार्म नंबर दो पूर्वी और पश्चिमी सिरी से चढ़ने का कोई स्थान नहीं है रेलवे लाइन पार करने के लिए एक ओवर ब्रिज ही सहारा है मगर विकलांग वा बीमार व्यक्ति को ओवर ब्रिज पार करने में महान कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जबकि किसी भी रेलवे स्टेशन का महत्वपूर्ण प्लेटफार्म नंबर एक ही होता है लोग रेलवे लाइन पैदल पार करके अपनी जान जोखिम डाल करके प्लेटफार्म नंबर दो पर जाते हैं।
जबकि स्टेशन मास्टर का कहना है। कि यह सरकारी गाड़ी है कहीं भी खड़ी हो सकती है किसी से क्या मतलब स्टेशन मास्टर की मानवी मूल्य भी खत्म हो चुका है अब बात करते हैं की प्लेटफार्म नंबर एक पर साफ सफाई की प्लेट फार्म नंबर एक पर स्टेशन मास्टर के केबिन के सामने छोड़कर घास का अम्बार लगा है चाहे उसे सार्वजनिक शौचालय हो चाहे वह यात्री सेट हो वहां पर एक से डेढ़ फीट की घास हो गई है उसे भी साफ करना स्टेशन मास्टर उचित नहीं समझते जबकि भारत सरकार सफाई अभियान को लेकर कितनी मुहिम चला चुकी है और लगातार चलती रहती है उपरोक्त समस्या के संबंध में डीआरएम लखनऊ से जब
वार्ता की गई की डेढ़ महीने से प्लेटफार्म नंबर एक पर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी खड़ी क्यों है और उसे जनता को समस्या हो रही है उनके द्वारा बताया गया कि 24 घंटे के अंदर वहां से बोगी हटवा दी जाएगी अभी तक गाड़ी क्यों खड़ी रही जिम्मेदार लोगों से स्पष्टीकरण भी लिया लिया जाएगा स्टेशन की साफ सफाई क्यों नहीं है उच्च अधिकारी जल्दी ही रेलवे स्टेशन का मुआयना करेंगे।
रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours