तीसरे कार्यकाल में नौजवान, महिला और गरीब को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी

1 min read

काशीवासियों को डबल बधाई: तीसरे कार्यकाल में नौजवान, महिला और गरीब को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि मोटे अनाज श्रीअन्न का उत्पादन हो, औषधीय गुण वाली फसल हो या फिर प्राकृतिक खेती की तरफ बढ़ना हो, पीएम किसान समृद्धि केंद्रों के माध्यम से किसानों के लिए एक बड़ा सपोर्ट सिस्टम विकसित किया जा रहा है।
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार काशी आए नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में 20 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि भेजी। यह सम्मान निधि की 17वीं किस्त है। इसके जरिये किसानों को सालाना छह हजार रुपये दिए जाते हैं।
प्रधानमंत्री ने 12 राज्यों की स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाण पत्र भी दिया
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहदीगंज में पहली बार किसान सम्मेलन को संबोधित किया। 27 मिनट के संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने बनारसी अंदाज में खुद को जनता से जोड़ा और कहा कि अब यहीं का हो गया हूं। मां गंगा ने पहले से ही गोद लिया है।

केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए उन्होंने काशी सहित देश की जनता का आभार जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी ने तीसरी बार सांसद के साथ पीएम चुनकर इतिहास बनाया है। यह काशी के मतदाताओं के लिए गर्व की बात है। काशीवासियों को डबल बधाई। उनका असीम स्नेह मिल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि सखी के रूप में बहनों की नई भूमिका उन्हें सम्मान और आय के नए साधन दोनों सुनिश्चित करेगी। माताओं-बहनों के बिना खेती की कल्पना भी असंभव है। नमो ड्रोन दीदी की तरह ही कृषि सखी कार्यक्रम ऐसा ही एक प्रयास है। देशभर में 30 हजार से अधिक सहायता समूहों को कृषि सखी के रूप में प्रमाणपत्र दिए गए हैं। अभी 12 राज्यों में ये योजना शुरू हुई है। जल्द ही देश की हजारों महिला समूहों को भी जोड़ा जाएगा।
सरकार बनते ही पहला फैसला किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा लिया
उन्होंने कहा कि तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तीकरण से की है। सरकार बनते ही सबसे पहला फैसला किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा लिया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि आज दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर स्कीम बन चुकी है।

 

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours