दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस का संरक्षण,पीड़िता की मां ने लगाया आरोप
आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने में नाकाम रही लंभुआ पुलिस,आरोपी फरार
लंभुआ सुलतानपुर। ढाई महीने पहले दलित युवती से गांव का ही एक व्यक्ति दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही पुलिस।दरअसल यह मामला लंभुआ थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां घर से शाम को शौच के लिए निकली युवती को गांव का ही एक व्यक्ति रास्ते में रोक कर जबरदस्ती एक घर में ले गया और वहां पर उसने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।लेकिन अभी भी आरोपी व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकामयाब रही है।
घटना लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है जहां ग्यारह अगस्त की शाम को शौच के लिए घर से निकली युवती के साथ गांव का ही व्यक्ति जबरन दुष्कर्म किया। लोक लाज के डर के मारे घर वालों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। आरोप है कि जब पीड़ित के घर वाले आरोपी व्यक्ति के घर उलाहना देने गए तो वहां पर मौजूद आरोपी व्यक्ति के बेटे द्वारा जाति सूचक शब्दों की गाली और जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद पीड़ित युवती की मां द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। इसके बाद कोतवाली लंभुआ में पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी व्यक्ति राकेश उर्फ लाली पांडे व संगम पांडे निवासी सेमरी राजापुर पर बीएनएस की धारा 64/352/351(3) व 3(2)(v) एससी एसटी जैसे गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। मुकदमा लिखे जाने के बाद से आरोपी व्यक्ति फरार है जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस नाकामयाब रही। आरोपी व्यक्ति ने अपने ऊपर लगे मुकदमे को रद्द करने,गिरफ्तारी पर रोक लगाने व अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट में रिट डाली हाई कोर्ट ने आरोपी व्यक्ति के वकील की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी। बावजूद अभी तक गिरफ्तारी न हो सकी। वहीं पीड़िता की मां का कहना है कि वह लगातार सीओ ऑफिस व थाने का चक्कर लगाते लगाते थक गई बावजूद अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी न हो सकी क्योंकि आरोपी व्यक्ति को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है आरोपी के परिजन द्वारा पीड़िता के परिजनों व उसकी मदद करने वाले को लगातार रेकी कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। न्याय न पाने की उम्मीद देख दुष्कर्म पीड़िता की मां सीओ ऑफिस के सामने धरने पर बैठने की बात कही।
रिपोर्ट:चंदन यादव सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours