पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर लकड़ी रखने वाले दो आरोपियों को भेजा जेल

1 min read

फर्रुखाबाद में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी रखने वाले दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल
यूपी के फर्रुखाबाद में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी रखने वाले दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आम की लकड़ी के टुकड़े को रेलवे ट्रैक पर रखकर यात्रियों की जान माल का संकट पैदा किया है। इस पर कोतवाली कायमगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया।

फर्रुखाबाद में कायमगंज पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर लकड़ी रखने वाले दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। 24 अगस्त को रेल पथ के सीसीए जहीर अहमद खान ने पुलिस को अवगत कराया था किसी अज्ञात व्यक्तियों ने आम की लकड़ी के टुकड़े को रेलवे ट्रैक पर रखकर यात्रियों की जान माल का संकट पैदा किया है। इस पर कोतवाली कायमगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया।


साक्षय संकलन के आधार पर पुलिस ने देव सिंह और मोहन कुमार निवासी अरियारा को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग रात में नौ बजे खेत पर पहुंचे थे खेत के आसपास कोई नहीं था( हम लोगों को लगा कि आज अच्छा मौका है( इसलिए हम लोगों ने खेत के पास में लगे हुए प्रमोद के खेत में लगे आम के पेड़ के नीचे रखी हुई आम की लकड़ी को उठाकर रेलवे लाइन के ऊपर डाल दिया( रेलगाड़ी पलटा कर दोनों लोग ख्याति पाना चाहते थे। इसलिए दोनों ने रेल को पलटाने के लिए आम की लकड़ी के टुकड़े को रेलवे लाइन पर रखा था लेकिन रेलगाड़ी नहीं पलट पाईं थी। डर की वजह से दोनों लोग दिल्ली जा रहे थे।

रिपोर्ट-अनुराग शर्मा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours