प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मंच से जिले के दिग्गज नेताओं ने सरकार की नीतियों पर बोला हमला

1 min read

यूपी प्रतापगढ़

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मंच से जिले के दिग्गज नेताओं ने सरकार की नीतियों पर बोला हमला।

हादीहाल के तुलसी सदन में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए जिले के सियासी दिग्गजों ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना।

राज्यसभा में उप नेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा केंन्द्र सरकार में सिर्फ जुमला ही जुमला है। साथ ही वर्तमान सांसद द्वारा जिले में विकास कार्य न कराए जाने का आरोप लगाया।

पूर्व विधायक सदर नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव ने कहा कि गुजरात से दो लोग सरदार पटेल महात्मा गाँधी निकले थे जिन्होंने देश को आजादी दिलाई, आज गुजरात से दो लोग निकले है जो देश में नफरत और हिंसा का बीज बोकर सत्ता सुख प्राप्त कर रहे हैं।

पट्टी विधायक राम सिंह पटेल ने किसानों के आवारा जानवरों से परेशांन होने का मुद्दा उठाते हुए सरकार द्वारा किसानों की अंदेखि का सरकार पर आरोप लगाया।

सभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ, शिवपाल सिंह पटेल ने सभी प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के मान सम्मान में कभी कमी नही आने दूंगा, आप सभी का आशीर्वाद मिला तो जिले को विकास के चरम पर ले जाने का करूँगा प्रयास।

कार्यक्रम में नीरज त्रिपाठी जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम किशोर शुक्ल, अश्वनी सोनी, विशाल नाथ तिवारी, दिनेश उपाध्याय, लाल बहादुर सिंह पूर्व प्रमुख, राम रतन तिवारी समेत बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन रहे मौजूद।

INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours