पाटन उन्नाव। नेशनल हाईवे 31 में गनेशी खेड़ा के पास कट बनाए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान मौके पर किसी अधिकारी या विभाग के कर्मचारियों के न पहुंचने से यूनियन के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त रहा।धरना प्रदर्शन के संयोजक और मीडिया प्रभारी राम प्रकाश गुप्ता तथा जिला उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह देवारा ने संयुक्त बयान में कहा कि जब तक किसानों और क्षेत्र की उक्त समस्या का निस्तारण नहीं हो जाएगा,
तब तक यह धरना अनवरत शांतिपूर्ण ढंग से चलता रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों और विभाग के लोगों द्वारा इसकी अनसुनी और अनदेखी की गई, तो अन्य प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
इस मौके पर तहसील प्रवक्ता अजय बाजपेई, तहसील अध्यक्ष राजेश सिंह, वीरेंद्र सिंह चौहान, अमरनाथ लोधी, धीरज और बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे। किसान यूनियन ने कहा कि उनकी मांगें न्यायसंगत हैं और अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
रिपोर्ट- विजय कुमार
+ There are no comments
Add yours