सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ चाक चौबंद रही साफ सफाई की व्यवस्था!
सतांव,रायबरेली कोंसा ग्राम पंचायत के अंतर्गत अमवन में हर साल की तरह इस साल भी लगने वाले शहीद मर्द बाबा के मेले में कड़ी सुरक्षा के साथ व्यापक इंतजाम किए गए। जिसमें अमवन गांव में शुक्रवार को जायरीनों की भीड़ सुबह से ही जुटना प्रारंभ हो गई थी।इस मेले को आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक माना जाता है जिसमें मुस्लिम और हिंदू दोनों संप्रदाय के लोग शामिल होते हैं।शहीद मर्द बाबा की याद में ग्राम अमवन में जलसे और उर्स का आयोजन किया जाता है।इस मेले में दूर दराज से आए हिंदू मुस्लिम सभी ने शहीद मर्द बाबा से दिली तमन्ना पूरी करने की मांग दोनों हाथों को उठाकर की।मेले में साफ सफाई एवं स्वच्छ जल की व्यवस्था अमवन उर्स कमेटी के द्वारा कराई गई।
कव्वाली के एक दिन पहले जलसे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी दूर दराज से आए हाफिज,मौलानाओं ने तकरीर और नाते मनकबत से सभी को खुश कर दिया,जलसे के दूसरे दिन शानदार जवाबी कव्वाली का आयोजन ताहिर चिश्ती शेरगढ़ बरेली और आलिया इंडियन सुंदर नगरी दिल्ली के मध्य रात दस बजे से सवाल जवाब शुरू हुआ जो सुबह करीब पांच बजे तक चलता रहा जिसमें दूर दराज से आए सभी मेहमानों ने कव्वाली और लगे मेले का खूब आनंद उठाया शेरगढ़ बरेली की सरजमीं से चलकर आए ताहिर चिश्ती की जायरीनों ने जमकर प्रशंसा की और कहा ऐसे कार्यक्रमों में ताहिर चिश्ती जैसा ही कव्वाल होना क्षेत्र में इस्लाम को आगे बढ़ाने और इस्लाम के प्रति मोहब्बत का पैगाम देगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान तिलक सिंह,वर्तमान प्रधान गिरिजा शंकर लोधी,मुन्नू बाजपेई,अशोक बाजपेई,विनोदी त्रिवेदी,डॉक्टर राजेंद्र,कव्वाली में उद घोसक गगन मिश्रा,सनेही दीक्षित,शशि त्रिवेदी,मनीष पाण्डे,मोहम्मद जाफर उर्फ कल्लू,अमवन कमेटी,एवं भारी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहें।
+ There are no comments
Add yours