शॉर्ट सर्किट से लगी आग आठ बीघे गेहूं की फसल हुई जलकर राख
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के देवगांव गांव में बृहस्पतिवार को दोपहर लगभग बारह बजे बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लगने से कई किसानों की आठ बीघे से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड के जवानों ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब बारह बजे बिजली की शार्ट सर्किट से गांव के एक खेत में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग चारों ओर गेहूं के खेतों में फ़ैल गई। लपटें इतनी तेज और भयानक रूप से बढ़ रही थी कि देखते ही देखते एक बड़े क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान मौके पर जुटे ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर आग पर काबू पाया। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने भी आसपास जल रही आग को बुझाया।
इस घटना में गयाप्रसाद और कृष्णकांत का एक एक बीघा, रामप्रताप सिंह का साढ़े तीन बीघा और लालबहादुर सिंह का ढाई बीघा पर तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बिजली की शार्ट सर्किट से आएदिन किसानों की जल रही फसलों से किसानों में आक्रोश व्याप्त है। किसानों ने विभागीय अधिकारियों से क्षेत्र की लाइनों की मरम्मत कराकर ट्री कटिंग कराने की मांग की है।
रिपोर्ट- राममोहन
+ There are no comments
Add yours