कहीं सात घंटे तो कहीं पूरी रात बिजली नहीं आई, 405 ट्रांसफार्मरों पर जरूरत से ज्यादा लोड

1 min read

कहीं सात घंटे तो कहीं पूरी रात बिजली नहीं आई, 405 ट्रांसफार्मरों पर जरूरत से ज्यादा लोड
शहर में सोमवार को कुल 653 बार बिजली गई, जिसमें फॉल्ट और ट्रिपिंग शामिल है। अधिकतम लोड 686 मेगावाट गया, जबकि सप्लाई 23 घंटे 38 मिनट रही।
शहर में सोमवार को कुल 653 बार बिजली गई, जिसमें फॉल्ट और ट्रिपिंग शामिल है। अधिकतम लोड 686 मेगावाट गया, जबकि सप्लाई 23 घंटे 38 मिनट रही।
कानपुर में प्रचंड गर्मी में चरमराई बिजली व्यवस्था से त्राहिमाम मचा हुआ है। ओवरलोड ट्रांसफार्मर, केबल, एबीसी केबल, एचटी व एलटी सर्किट बार-बार फुंक रहे हैं। इस वजह से कहीं सात घंटे बिजली नहीं रही तो, कहीं पूरी रात। इन्वर्टर तक जवाब दे गए। लोगों ने घरों के बाहर हाथ पंखा डुलाते रात काटी। परेशान उपभोक्ता केस्को के हेल्पलाइन नंबर में धड़ाधड़ शिकायतें कर रहे हैं तो एक्स पर पोस्ट कर भड़ास निकाल रहे हैं। बता दें वर्तमान में शहर के 405 ट्रांसफार्मर ओवरलोड चल रहे हैं।
गोविंदनगर में एबीसी लाइन में फॉल्ट, सोमवार रात गई बिजली मंगलवार रात भी न आई
गोविंदनगर बिजली खंड के ई-ब्लॉक सबस्टेशन के अंतर्गत एबीसी लाइन में सोमवार देर रात करीब एक बजे फॉल्ट हुआ। तेज धमाके के साथ लाइन से जुड़े 400 केवीए क्षमता के दो ट्रांसफार्मरों से सप्लाई ठप हो गई। इसकी वजह से क्षेत्र में पूरी रात बिजली नहीं आई। इन्वर्टर जवाब दे गए, पानी का संकट भी गहरा गया। सुबह दस बजे के बाद कई बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बिजली आती-जाती रही। केस्को कर्मियों ने शटडाउन लेकर केबल जोड़ने का प्रयास किया, लेकिन धुआं निकलने लगा।

मंगलवार देर रात तक सप्लाई चालू कराने का प्रयास जारी था।
दहेली सुजानपुर में एचटी लाइन धमाके के साथ टूटी, सात घंटे लग गए बनाने में
दहेली सुजानपुर में सुबह करीब पांच बजे एचटी लाइन में धमाका हुआ, जिससे 400 केवीए क्षमता के रामपुरम फेज वन ट्रांसफार्मर की सप्लाई गुल हो गई। इसको दुरुस्त करने में सात घंटे से अधिक समय लगा। आपूर्ति बहाल होने के बावजूद बार-बार ट्रिपिंग की समस्या आई। क्षेत्रवासियों ने कई बार शिकायतें की। नौबस्ता खंड के के-ब्लॉक किदवई नगर क्षेत्र में ओवरलोड ट्रांसफार्मर की वजह से कई बार फ्यूज उड़ा। मंगलवार को भी फिर से दिक्कतें शुरू हो गई। यहां करीब एक घंटे का समय लेकर अंडरलोड ट्रांसफार्मर पर क्षेत्र का लोड डाला गया।
शास्त्रीनगर में फीडर की सीटी फुंकी, रातभर नहीं आई बिजली
शास्त्रीनगर सबस्टेशन के अंतर्गत सोमवार देर रात ट्रांसफार्मर की सीटी फुंक गई, जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर की सप्लाई बाधित हुई और रात भर बिजली नहीं आई। उसको किसी तरह सही किया गया तो फेज न आने की दिक्कत शुरू हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने सब स्टेशन में जाकर नाराजगी जाहिर की। दोपहर में फिर से बिजली गुल हो गई। कुछ कुछ देर के बाद ट्रिपिंग होती रही।
दयानंद विहार उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाई
दयानंद विहार उपकेंद्र के पावर ट्रांसफार्मर पर काफी ज्यादा भार पड़ रहा था। उसके फुंकने की आशंका काफी थी। केस्को की ओर से वहां पर दस एमवीए का नया पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया। यहां पहले पांच एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। इसको लगाने में करीब छह घंटे के लिए सप्लाई बाधित रही।
इन क्षेत्रों में भी कई घंटे गुल रही बिजली
बर्रा चार में एलटी सर्किट फुंकने से आपूर्ति ठप रही। ओवरलोड ट्रांसफार्मर के चलते चमनगंज, हर्षनगर, पशुपतिनगर, सैनिक नगर, इंद्रानगर, बारासिरोही, पी रोड, आचार्य नगर में काफी देर तक बत्ती नहीं आई।
शहर में 653 बार गई बिजली
शहर में सोमवार को कुल 653 बार बिजली गई, जिसमें फॉल्ट और ट्रिपिंग शामिल है। अधिकतम लोड 686 मेगावाट गया, जबकि सप्लाई 23 घंटे 38 मिनट रही।
समय सीमा बिजली व्यवधान
एक घंटे से अधिक 25
30 से 60 मिनट 51
15 से 30 मिनट 127
पांच से 15 मिनट 450

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours