दिनांक 02/03.09.2024 की रात्रि में प्र0नि0 कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर मय स्वाट टीम प्र0नि0 मय थानाध्यक्ष करौदीकलां के साथ डकैती के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि तीन संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाईकिल से, जिसके नंबर प्लेट पर ग्रीस सी लगी हुई है,भाग रहे हैं। इस सूचना पर सम्पूर्ण जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा जगह-जगह नाकाबंदी भी की गयी। इसी क्रम में प्रातः 03.40 बजे प्रातः इमिलिया की तरफ से एक मोटर साईकिल पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको बुलन्द आवाज में टार्च की रोशनी में रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों की मोटर साईकिल हडबडाहट में फिसल गयी कालेज के सामने बिल्डिग की आड लेकर हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे हम लोगों ने कन्ट्रोल रूम को बताते हुए अपराधियों को फायर न करने की चेतावनी दी तथा आत्म समर्पण के लिए कहा गया हम लोगों ने आत्म रक्षार्थ हेतु नियन्त्रित संयमित फायर किया गया बदमाशों की तरफ से फायर आना बन्द हो गया। एक सिपाही घायल हो गया तथा टार्च की रोशनी मे जाकर देखा एक अदद बिना नम्बर की काले लाल रंग की सुपर स्पलेण्डर मो0सा0 मिली तीन व्यक्तियों को मौके से मय तमन्चा व कारतूस व लूटी हुई चाँदी के साथ पकड लिया गया तीनों अपना नाम 1.सचिन सिंह 2.पुष्पेन्द्र उर्फ डब्ल्यू 3.त्रिभुवन कोरी तीनों बदमाशों से सामूहिक पूछताछ की गयी तो बताया कि दिनाँक-28.08.2024 को सर्राफा व्यवसायी भरत ज्वैलर्स के यहाँ हुई घटना में हमारे अन्य साथी जिनका नाम क्रमशः- 1. विपिन सिह 2.फुरकान 3.अनुज प्रताप सिह 4.अरबाज 5.विनय शुक्ला 6.मंगेश यादव 7.अंकित यादव उर्फ शेखर 8.अजय यादव उर्फ डी0एम0 9. अरविन्द यादव उर्फ फौजी 10.विवेक सिह 11.दुर्गेश प्रताप सिह 12.एक अज्ञात व्यक्ति यह भी शामिल थे। बताया कि दिनांक 28.08.2024 को ठठेरी बाजार में भरत ज्वैलर्स में असलहे दिखाकर डरा धमकार सोने चांदी व नगदी की लूटपाट किये जिसमें हम लोगों के हिस्से में लगभग पाँच-पाँच किलो चाँदी व पन्द्रह- पन्द्रह हजार रूपये मिले हम लोग अपने अपने हिस्से का माल बेचने जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड लिया।इनके द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त घटना को कारित करनें हेतु हमलोग 20-25 दिन से योजना बना रहे थे। इस अपराध को कारित करनें हेतु हमारे साथियों द्वारा योजना के तहत मोटरसाईकिल भी चोरी किया गया था। हमारे पास यह वही चोरी की हुई मोटरसाईकिल है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहाँ वो इलाजरत हैं। तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। इस घटना में घायल सिपाही शैलेष राजभर भी जिला अस्पताल में उपचाराधीन है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.सचिन सिंह पुत्र स्व0 कुल्दीप सिंह निवासी सहरी पोस्ट भीमी थाना कोतवाली नगर जनपद अमेठी
2. पुष्पेन्द्र उर्फ डब्लू पुत्र गोविन्द्र सिंह निवासी सहरी पोस्ट भीमी थाना को0 नगर जनपद अमेठी
3.त्रिभुवन उर्फ लाला पुत्र रामबृक्ष निवासी हारीपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
बरामदगी-
1.एक ब्लैक सुपर स्प्लेडंर मोटर साइकिल
2.प्रत्येक व्यक्ति के पास से 05-05 किलो चाँदी के जेवर (लगभग कुल 15 किलों चांदी )
3.प्रत्येक व्यक्ति के पास से-
A. सचिन सिह – 12500/- रूपया तथा 01 अदद देशी तमन्चा .315 बोर,02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
B. त्रिभूवन – 12000/- रूपया तथा 01 अदद देशी तमन्चा .315 बोर,01 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
C. पुष्पेन्द्र सिह- 14000/- रूपया तथा 01 अदद देशी तमन्चा .315 बोर,01 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
घटना स्थल व समय दिनाँक-
गोडवा इण्टर कालेज के गेट के सामने गोडवा थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर
वांछित अभियुक्तगण-
1.फुरकान उर्फ गुज्जर पुत्र मो0सैफ निवासी पूरे चन्दई चिलौली थाना मोहनगंज जनपद अमेठी,
2.विपिन सिह पुत्र सामेन्द्र सिह निवासी भवानी नगर थाना मोहनगंज अमेठी,
3.अनुज प्रताप सिह पुत्र धर्मराज सिह निवासी जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ,
4.अरबाज पुत्र शान मोहम्मद निवासी अशापुर रूरु थाना मोहनगंज जनपद अमेठी,
5.विनय शुक्ला पुत्र राम तीर्थ शुक्ला निवासी ग्राम सहमेऊ थाना मोहनगंज जनपद अमेठी,
6.मंगेश यादव उर्फ कुम्भे पुत्र राकेश निवासी अगरौरा थाना बक्सा जनपद जौनपुर,
7.अंकित यादव उर्फ शेखर निवासी ग्राम हरिपुरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ ,
8.अजय यादव उर्फ डी0एम0 पुत्र बाबूलाल निवासी लारपुर थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर,
9.अरविन्द यादव उर्फ फौजी पुत्र स्व0 श्री देव यादव निवासी ग्राम चमरा डीह थाना फूलपुर आजमगढ
10.विवेक सिह पुत्र सामेन्द्र सिह निवासी भवानी नगर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
11.दुर्गेश प्रताप सिह पुत्र शत्रुघ्न सिह निवासी म0न0 1135डी नया पुरवा निकट फायर स्टेशन रायबरेली
12. एक अज्ञात व्यक्ति अरबाज का साथी
पुलिस टीम-
1.प्र0नि0अरूण कुमार द्विवेदी थाना को0नगर सुलतानपुर
2.उ0नि0मुकेश कुमार थाना को0नगर सुलतानपुर
3.उ0नि0हरेन्द्र सिह थाना को0नगर सुलतानपुर
4.का0ऋषभ सिह थाना को0नगर सुलतानपुर
5.का0श्याम सुन्दर थाना को0नगर सुलतानपुर
6.उ0नि0कन्हैया पाण्डेय, थाना को0नगर सुलतानपुर
7.का0अभिषेक यादव थाना को0नगर सुलतानपुर
8.उ0नि0अनिल कुमार यादव थाना को0नगर सुलतानपुर
9. उ0नि0हरिश्चन्द्र थाना को0नगर सुलतानपुर
10. हे0का0अभिषेक मिश्रा थाना को0नगर सुलतानपुर
11. प्रभारी निरीक्षक श्री धीरेन्द्र कुमार वर्मा स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
12. हे0का0सन्तोष सिह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
13. हे0का0 समरजीत सिह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
14. का0विकास सिह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
15. का0तेजभान स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
16.का0 शैलेष राजभर स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
17. हे0का0अनुराग सिह सर्विलासं टीम जनपद सुलतानपुर
18.का0हमजा सर्विलासं टीम जनपद सुलतानपुर
19.थानाध्यक्ष उ0नि0श्री उपेन्द्र प्रताप सिह थाना करौदीकलां जनपद सुलतानपुर
20. का0सतेन्द्र सिह थाना करौदीकलां जनपद सुलतानपुर
21. का0हर्षित यादव थाना करौदीकलां जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तार अभियुक्तगण का अभी तक ज्ञात अपराधिक इतिहास-
A.सचिन सिंह पुत्र स्व0 कुल्दीप सिंह निवासी सहरी पोस्ट भीमी थाना कोतवाली नगर जनपद अमेठी।
1.मु0अ0स0 292/2019 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी
2. मु0अ0स0 285/2019 धारा 147,323,427,452,504,506 भा0द0वि0 थाना पीपरपुर अमेठी
3. मु0अ0स0 164/2022 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
4. मु0अ0स0 076/2024 धारा 323,504,506,341 भा0द0वि0 थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
5. मु0अ0स0 012/2024 धारा 323,504,506,427 भा0द0वि0 थाना अमेठी जनपद अमेठी
6. मु0अ0स0 051/2024 धारा 406 भा0द0वि0 थाना अमेठी जनपद अमेठी
7. मु0अ0स0 578/2024 धारा 310(2) BNS थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
B. त्रिभुवन कोरी उर्फ लाला पुत्र रामबृक्ष कोरी निवासी हारीपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
1.मु0अ0स0 164/2022 धारा 392/411 भादवि0 थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
2. मु0अ0स0 578/2024 धारा 310(2) BNS थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
C. पुष्पेन्द्र उर्फ डब्लू पुत्र गोविन्द्र सिंह निवासी सहरी पोस्ट भीमी थाना को0 नगर जनपद अमेठी
1.मु0अ0स0 578/2024 धारा 310(2) BNS थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
रिपोर्ट- ज़ाहिद हुसैन रिज़वी
+ There are no comments
Add yours