सूरजदत्त कांतीदेवी महाविद्यालय खीरों में सफलता मुट्ठी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न

Estimated read time 1 min read

सूरजदत्त कांतीदेवी महाविद्यालय खीरों में सफलता मुट्ठी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न

 

खीरों, रायबरेली। विकास क्षेत्र के श्री सूरजदत्त कांतीदेवी महाविद्यालय खीरों में बुधवार को कर लो सफलता मुट्ठी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ से आए विशेषज्ञों की टीम ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी । जिससे शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात छात्र छात्राएं आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकें।


श्री सूरजदत्त कांतीदेवी महाविद्यालय में आयोजित कर लो सफलता मुट्ठी में कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मार्केटिंग मैनेजर खान तौकीर आफताब ने बताया कि प्रत्येक छात्र शिक्षा के बाद रोजगार की तलाश में हर सरकारी संस्थानों में आवेदन करते हैं। जिन सरकारी संस्थानों में इंटरव्यू (साक्षात्कार) के माध्यम से नियुक्ति मिलती है। उसमें छात्र की पर्सनालिटी और बॉडी लैंग्वेज का बहुत असर पड़ता है। पर्सनालिटी और बॉडी लैंग्वेज का तात्पर्य लम्बा चौड़ा सुन्दर शरीर से नहीं है। बल्कि आपका बोलचाल, बात करने का तरीका, पहनावा, अभिलेखों का रखरखाव आदि बहुत महत्वपूर्ण बिंदु हैं। इन पर ध्यान देने के साथ ही व्यक्ति को सफलता के लिए उसी तरह तैयारी करनी चाहिए जैसे कोई सैनिक युद्ध से पहले पूर्वाभ्यास करके युद्ध की तैयारी करता है।

एजूक्यूटिव मार्केटिंग राहुल यादव ने बताया कि सफलता के लिए छात्र के अंकों का अधिक प्रतिशत उतना महत्वपूर्ण नहीं है। जितना लगन और मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए की गई कोशिश है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एक लक्ष्य के साथ करनी चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव राजेन्द्र त्रिपाठी एडवोकेट, वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवीण सिंह भदौरिया, अर्चना सिंह, दिव्या गुप्ता, प्रांशू यादव, मो० इलियास, राम सिंह, अविनाश श्रीवास्तव, आशा देवी, सुमन यादव आदि सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

रिपोर्ट- राम मोहन

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours