सुल्तानपुर के नगर पंचायत चौक पर निकाली गई झांकियां

0 min read

कोइरीपुर ऐतिहासिक मेले में हुआ भरत मिलाप

नगर पंचायत के चौक पर निकाली गई झांकियां

चांदा।।सुल्तानपुर

सुल्तानपुर जनपद के नगर पंचायत कोइरीपुर के ऐतिहासिक मिले के दूसरे दिन भी मेलार्थियों की भारी भीड़ एवं काफी उत्साह दिखा। हजारों की संख्या में बच्चे एवं महिला पुरुष मेला लिए उमड़े। मेले में बच्चे झूला पर झूलते दिखे और लोगों ने खूब खरीददारी की।वही लोगो को कौशांबी की लाठी खूब पसंद आई।

मेले में आया बुलंदशहर का मीठा खजला लोगों को खूब भाया। मेले की सुरक्षा व्यवस्था में चांदा कोतवाली प्रभारी एवं चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा पुलिस बल व पीएससी जवान के साथ मेले में भ्रमण कर जायजा लेते रहे।वही देर रात भारत मिलाप का आयोजन हुआ जिसमें चौदह सुंदर झांकियां की प्रस्तुति की गई और प्रथम स्थान आने वाली सुनील गौड़ की झांकी राम रावण युद्ध को मिला दूसरा स्थान बबलू चौरसिया एवं तीसरा स्थान प्रदीप अग्रहरि उर्फ साधु को मिला। वहीं प्रथम पुरस्कार दिनेश कुमार मिश्रा की तरफ से सुनील गौड़ को फ्रिज मिला , अमन ओझा की तरफ से द्वितीय पुरस्कार वाशिंग मशीन, सौरभ मौर्य की तरफ से तृतीय पुरस्कार टीवी प्रदान किया गया। मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष अनिल जायसवाल, राम शिरोमणि मौर्य, राजेश पांडे, राकेश मिश्रा, सोनू ,कुलदीप अग्रहरि, सतीश सोनी ,जगन्नाथ अग्रहरि, राजेश, लालमणि एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours