रायबरेली
अंबेडकर महिला डिग्री कॉलेज मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता सुशील पासी ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त महिलाओं से ही समाज और देश का विकास होता है ग्रामीण अंचल की हर प्रतिभा को समान अवसर दिए बिना देश और समाज का विकास नहीं हो सकता, छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा में सिर्फ अंक लाना ही मात्र उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि देश का एक अच्छा नागरिक बनना उद्देश्य हो और अपनी सृजनात्मक और रचनात्मक प्रतिभा का जरूर विकास करें।
इसके अतिरिक्त सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली में अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा विशु मौर्या (80.6%) प्रथम स्थान, सीमा (80%) द्वितीय स्थान, एवं श्वेता (79%) तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा अन्नु सिंह (87.33%) प्रथम स्थान, संगीता गौड़ (84.66%) द्वितीय स्थान, एवं निहारिका (84%) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एवं षष्ठम् सेमेस्टर की छात्रा निधि मौर्य (84.33) प्रथम स्थान, आयुषी जायसवाल (83.33%) द्वितीय स्थान, शिवानी (82%) अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर अंबेडकर ग्रुप्स आफ स्कूल के संस्थापक, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता सुशील पासी ने महाविद्यालय परिवार को शुभ आशीष प्रदान किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामकुमार निषाद ,असि. प्रो.हरगोविंद पटेल, डॉ० सहदेव प्रसाद, सुश्री पूजा यादव ,असि. प्रो. दीपक निर्मल, श्री अमरेश कुमार मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-असगर अली(महाराजगंज)
+ There are no comments
Add yours