गौशाला की जांच करने पहुंचे तहसीलदार,नही मिला कोई जिम्मेदार कर्मचारी
मौके पर गौशाला पर मौजूद नाबालिक बच्चे ने खोला गेट,बच्चे से पूछताछ करते नजर आए तहसीलदार
लंभुआ सुल्तानपुर। सोमवार की देर शाम पहुंचे परसीपुर गौशाला पर तहसीलदार देवानंद तिवारी ने जांच की जिसमें गौशाला के अंदर पांच गाय बीमार मिली वहीं एक गाय मृत दिखाई पड़ी। गाय के गोबर से बनी खाद उठाकर ले जा रहे दो व्यक्तियों से भी तहसीलदार ने पूछताछ की।
मौके पर तहसीलदार को नहीं मिला कोई कर्मचारी मौजूद नाबालिक बच्चे ने खोला गेट और दिखाए रजिस्टर।
खबर का दिखा असर
गौशाला के अंदर करीब 20 कुंतल भूसा सड़ा हुआ पाया गया। वहीं गौशाला की खाद अनाधिकृत रूप से लोड कर रहे राजाराम ने बताया कि यह प्रधान राजकुमार वर्मा के कहने पर भरी जा रही है। तहसीलदार देवानंद तिवारी ने राजस्व निरीक्षक ब्रजेश उपाध्याय को गौशाला संबंधित लिखा पड़ी के लिए दिया निर्देश
रजिस्टर पर नहीं दिखा किसी डॉक्टर के आने की सूचना जबकि गौशाला में चार गाय बीमार रही। मौके पर मौजूद ट्रैक्टर up44 j 5421के कागजात व खाद ले जाने का अथॉरिटी लेटर तहसीलदार देवानंद तिवारी ने दिखाने के लिए प्रधान को कहा, गोबर से लट्ठ बनाने वाले मशीन के बारे में भी तहसीलदार ने पूछताछ की ।यह मसीन छः माह पूर्व गौशाला पर लगाई गई थी।
रिपोर्ट:चंदन यादव सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours