रनापुर पहरौली में 60वा जलविहार कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया
खीरों, रायबरेली। विकास क्षेत्र के गांव रनापुर पहरौली में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में शुक्रवार को परंपरागत तरीके से 60वा जलविहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विशाल मेले के साथ कंस वध लीला का सजीव मंचन किया गया। जिसमें श्रीकृष्ण, बलराम, राधा, हनुमान, विष्णु, लक्ष्मी और कंस, अघासुर, बकासुर, केसी, चाणूर, मुष्टिक आदि की सजीव झांकियां निकाली गई।
इन झांकियों को रनापुर, पहरौली, देवीखेड़ा, खजुरिहाबांध होते हुए गौतम विद्यालय परिसर में पहुंचाया गया। जहां ग्रामीण कलाकारों द्वारा कंस वध लीला का सजीव मंचन किया गया। इस मंचन में श्रीकृष्ण और बलराम ने कंस के द्वारा भेजे सभी राक्षसों का एक एक कर वध कर दिया। इसके बाद कंस का वध होते ही सारा वातावरण श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गांवों के हजारों की संख्या में पहुंचे महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने सजीव मंचन के साथ ही मेले का आनन्द लिया और जमकर खरीददारी की।
रिपोर्ट- राम मोहन
+ There are no comments
Add yours