संसाधन केंद्र रायबरेली में चल रहे नवीन पाठ्य पुस्तक के 7वें बैच का हुआ समापन

1 min read

 

खीरों रायबरेली-ब्लॉक संसाधन केंद्र खीरों रायबरेली में चल रहे नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित भाषा एवं गणित विषय पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण के 7वें बैच का समापन खंड शिक्षा अधिकारी खीरों मुकेश कुमार के उद्बोधन के साथ किया गया! समापन पर प्रतिभागी समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं के साथ विद्यालयों को निपुण बनाने की कार्य योजना पर चर्चा की! साथ ही नियमित छात्र उपस्थित, दीक्षा,प्रिंट रिच मटेरियल, पुस्तकालय,अभ्यास पुस्तिका, स्पोर्ट्स किट, मैथ्स किट का प्रयोग प्रतिदिन करते हुए ,बाल केंद्रित शिक्षण व्यवस्था अनिवार्य रूप से विद्यालय मे किए जाने व समस्त क्रियाकलाप शैक्षिक, भौतिक या अन्य सभी बच्चों को ध्यान में रखते हुए किया जाने व शिक्षण कार्य को डायरी में भी अंकित किए जाने हेतु निर्देशित किया ! निपुण बनाने में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए छात्रों के नियमित उपस्थिति आज के परिपेक्ष में बहुत ही आवश्यक बताया,जिससे नियमित निपुण आकलन किया जा सके,साथ ही अवगत कराया कि शैक्षिक गुणवत्ता में हुई प्रगति मूल्यांकन हेतु माह अक्टूबर में 27 विद्यालयों का निपुण आकलन भी थर्ड पार्टी के द्वारा किया जाना है!


खंड शिक्षा अधिकारी ने संबोधित करते हुए सभी प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रत्येक विद्यालय को निपुण बनाने हेतु प्रेरित किया,ताकि ब्लॉक निपुण बन सके फलस्वरूप क्रमिक रूप से जनपद व प्रदेश निपुण बन सके! साथ ही सूचित किया कि एफएलएन प्रशिक्षण का अग्रिम बैच दिनांक 26 सितम्बर से प्रारम्भ होगा! प्रशिक्षण मे भाषा प्रशिक्षक के रूप में एआरपी रमेश शाश्वत, केआरपी मनोज गुप्ता,गणित प्रशिक्षक के रूप में एआरपी संजय सिंह व मुकेश धवल उपस्थित रहे!
इस अवसर पर श्याम शरण यादव,राम चन्द्र,विश्वनाथ प्रसाद, नीरज हंस, संतोष मौर्य, अमित सिंह चंदेल, नीरज शर्मा, मंजू कुरील, स्नेहलता, पूनम आदि मौजूद रहे!

रिपोर्ट- राममोहन

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours