दो सहेलियों की मौत अखिलेश सहित अन्य नेताओं के पोस्ट से मची खलबली

Estimated read time 0 min read

दो सहेलियों की मौत: अखिलेश सहित अन्य नेताओं के पोस्ट से मची खलबली, सपा नेताओं ने निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में दो सहेलियों के शव पेड़ पर दुपट्टे से फंदे पर लटके मिले थे। मामले में अखिलेश यादव समेत कई नेताओं के एक्स पर पोस्ट से खलबली मची हुई है। वहीं, छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पोस्टमार्टम पहुंचे सपा नेताओं ने परिजनों व अधिकारियों से बात की।
फर्रुखाबाद दो सहेलियों के शव फंदे से लटके मिलने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य नेताओं के सोशल साइट एक्स पर पोस्ट करने पर पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पहुंचे नेताओं ने पोस्टमार्टम में परिजनों व अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी की
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दो सहेलियों के शव फंदे से लटके होने की घटना को संवेदनशील बताया। सरकार से इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जांच कर आख्या देने की मांग की। ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयाभय वातावरण उत्पन्न होने की बात कही।


मंगलवार को सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इदरीश इमरान, जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, डॉ. नवल किशोर शाक्य, विजय यादव, इलियास मंसूरी, प्रांतीय नेता सर्वेश अंबेडकर की अगुवाई में सपा नेता पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहां एएसपी डॉ. संजय कुमार व सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह सहित परिजनों से पूरे मामले में बात की। सपा नेताओं ने अधिकारियों से इस मामले में निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा।
ये था पूरा मामला
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की पुत्री (18) व पड़ोसी ग्रामीण की पुत्री (17) के साथ सोमवार की रात को गांव के मंदिर में जन्माष्टमी पर हो रहे जागरण में शामिल होने गई थीं। देर रात तक वह वापस नहीं आईं तो परिजनों ने सोचा बुआ के घर चली गईं होंगी।

मंगलवार सुबह गांव का एक दिव्यांग खेत की तरफ गया तो बाग में आम के पेड़ पर दोनों सहेलियों के शव दुपट्टों को जोड़कर बनाए गए फंदे पर लटके मिले। दोनों सहेलियों के परिजन मौके पर पहुंचे। जानकारी पर एसपी आलोक प्रियदर्शी, एएसपी डॉ. संजय कुमार, सीओ कायमगंज जय सिंह परिहार सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

अधिकारियों ने मौके पर जांच के बाद परिजनों से जानकारी की। एक सहेली के पिता ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डॉक्टरों के पैनल ने शवों का पोस्टमार्टम किया। वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई गई। सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि दोनों सहेलियों की फंदा लगने से दम घुटने के कारण मौत की पुष्टि हुई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours