चुनाव के दौरान जमा किया गया लाईसेंसी शस्त्र नही मिल रहा वापस

1 min read

चुनाव के दौरान जमा किया गया लाईसेंसी शस्त्र नही मिल रहा वापस

पुरवा-उन्नाव:- पूर्व चेयरमैन पति एवं वरिष्ठ पत्रकार द्वारा कोतवाली के मालखाने में नगर पंचायत चुनाव के दौरान जमा किया गया लाईसेंसी शस्त्र पुनः न मिलने से पीड़ित ने सीओ को शिकायती पत्र देकर शीघ्र शस्त्र दिलाने की मांग की है। पीड़ित ने संदेह जताया है कि कोतवाली के मालखाने से शस्त्र गायब तो नहीं हो गया।
स्थानीय कस्बा के मोहल्ला पश्चिम टोला निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र द्विवेदी पुत्र स्व० भगवती प्रसाद के नाम एस.बी.बी.एल. 12 बोर की एक लाइसेंसी बंदूक है जिसे उन्होंने बीते नगर पंचायत चुनाव में कोतवाली के मालखाने में जमा किया था। चुनाव सम्पन्न होने के बाद पारिवारिक बीमारी के कारण वह बंदूक लेने कोतवाली नहीं गये। लोकसभा चुनाव के पहले वह कोतवाली अपनी लाइसेंसी बंदूक लेने गए तो तत्कालीन दीवान ने यह कहकर बात टाल दी कि अब लोकसभा चुनाव होने के बाद लेना।

शिकायतकर्ता योगेन्द्र द्विवेदी लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब तक दर्जनों बार कोतवाली अपनी बंदूक लेने गए लेकिन जिम्मेदारों ने कुछ न कुछ बहाना बनाकर टरका दिया। बीते 19 जुलाई को उन्होंने सीओ पुरवा को भी मौखिक और लिखित शिकायत देकर अपनी आप बीती सुनाई। लेकिन आज तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला। शिकायतकर्ता योगेन्द्र द्विवेदी की पत्नी शशि द्विवेदी नगर पंचायत पुरवा की अध्यक्षा रह चुकी हैं। उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि प्रभारी निरीक्षक से लेकर सीओ तक अपनी फरियाद सुनाई लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उनका आरोप है कि क्या कोतवाली के मालखाने से उनकी बंदूक गायब हो गई? आखिर उनकी बंदूक को खोज पाने में कोतवाली पुलिस क्यों अक्षम साबित हो रही है? उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही उनकी लाइसेंसी बंदूक नहीं मिली तो उच्चाधिकारियों तक अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। उक्त प्रकरण नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours