कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने का आरोपी है सोनू सिंह, जेल से कचहरी आया था पेशी पर- फरार
दीवानी कचहरी में सोमवार को पेशी पर आया बंदी सोनू सिंह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। वह भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के आरोप में जेल में बंद था।
कचहरी लॉकअप में शाम को गिनती के समय प्रभारी को जानकारी हुई तो इसकी सूचना अधिकारियों के साथ ही कैंट पुलिस को दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कचहरी पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार, सिकरीगंज क्षेत्र के रहने वाले फरार बंदी सोनू सिंह की बस्ती जिले में ससुराल है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस तलाश कर रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से लगायत शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही बाहर जाने वाले वाहनों की भी पुलिस ने तलाशी ली, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
सिकरीगंज के बारीगांव में रहने वाले सोनू सिंह ने आठ जनवरी 2021 को रुपये के बंटवारे को लेकर विवाद होने पर बड़े भाई बालेंद्र सिंह की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी कुल्हाड़ी लेकर घर में बैठा रहा।
गांव के चौकीदार करिया की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भिजवाया था। विवेचना में चचेरे भाई उमेश सिंह का नाम पुलिस ने बढ़ाया था। आठ मई 2022 को इस मामले में सिकरीगंज पुलिस ने सोनू व देवेंद्र के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया था।
इस मामले में उमेश को जमानत मिल गई थी। जेल में निरुद्ध सोनू की सोमवार को पेशी थी। न्यायालय में पेश होने के बाद लौटते समय वह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। जिला कारागार में सोनू बैरक नंबर 22 में निरुद्ध था।बताया जा रहा है कि निर्माण होने की वजह से कचहरी में लॉकअप तक बंदी वाहन नहीं जा पा रहे हैं। वाहन बाहर ही खड़ा किया जाता है। पेशी के बाद जब सिपाही बंदी को लेकर बाहर निकल रहा था, इसी दौरान वह चकमा देकर फरार हो गया।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कचहरी लॉकअप के पास से एक बंदी चकमा देकर फरार हो गया है। वह हत्या के आरोप में बंद था। उसकी तलाश चल रही है। बहुत जल्द पुलिस उसे पकड़ लेगी।
+ There are no comments
Add yours