पत्रकार भाई राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या कर देने पर खीरो ब्लॉक के पत्रकारों पर भारी आक्रोश।
खीरो पत्रकारो में भारी आक्रोश
मिले राघवेंद्र वाजपेई को न्याय।
खीरो ब्लॉक के सभी पत्रकारो ने सरकार से की न्याय मांग
खीरों (रायबरेली) प्रदेश के जनपद सीतापुर में बीते दिनों एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता राघवेंद्र वाजपेई की कुछ अराजकतत्वों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिससे समूचे देश और प्रदेश के मीडिया जगत में काफी आक्रोश व्याप्त है। हत्या के आरोपियों के विरोध जगह जगह प्रदर्शन कर विभिन्न पत्रकार संगठन सरकार से दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को विकास क्षेत्र खीरों के ब्लाक मुख्यालय के सभागार में पत्रकार संघ खीरों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार मिश्रा ने की।
इस बैठक में सभी पत्रकारों ने सामूहिक रूप से अपने पत्रकार साथी की हत्या को जघन्य अपराध करार दिया और कहा कि यह पत्रकार की हत्या नहीं बल्कि लोकतन्त्र के चतुर्थ स्तम्भ पर निंदनीय कुठाराघात है। खीरों पत्रकार संघ के सभी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी खीरों डॉ अंजूरानी वर्मा को सौंपकर मुख्यमंत्री से मांग की कि पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेज जाय और दोषियों विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही दिवंगत पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई के पीड़ित परिवार को शीघ्र उचित सहायताराशि दी जाय।
रिपोर्ट-राम मोहन
+ There are no comments
Add yours