ग्राम पंचायत त्रिपुरारीपुर, बनी आदर्श ग्राम सभा
पुरवा ,उन्नाव। उन्नाव जिले के सभी विकास खंडों से एक एक ग्राम पंचायत का चयन आदर्श ग्राम पंचायत के रूप मे चयन किया गया है । सोमवार को ग्राम पंचायत में सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए जिनमें ग्रामीणों की समस्या की जानकारी ली और निस्तारण के लिए भरोसा दिलाया।
ग्राम सभा के ग्राम प्रधान शिवपाल यादव से जब हमारे संवाददाता ने इस विषय में बात की तो उन्होंने कहा बड़े हर्ष का विषय है कि ग्राम सभा को विकसित करने का जो निरंतर प्रयास ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा था और पिछले कई वर्षों से जन समस्याओं को दूर करने का प्रयास जारी था। किंतु समय और आर्थिक समस्याओं के चलते कुछ विकास कार्य समय से पूर्ण नहीं हो पा रहे थे। क्षेत्रीय विधायक के सहयोग से अपनी ग्राम पंचायत त्रिपुरारिपुर का चयन आदर्श ग्राम सभा के रूप में हो गया है। जिले से सभी विकास खंडों से एक ग्राम पंचायत का चयन होना था जिसमें पुरवा विकासखंड की 56 ग्राम पंचायत में त्रिपुरारिपुर ग्राम सभा का चयन किया गया है। जिससे विकास के कार्य अब अधिक से अधिक हो पाएंगे ।
जिसके के लिए आज सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए। जिसमे, पंचायती राज, मनरेगा, पंचायती राज नेडा, जल निगम, दिवाँग सशक्तिकरण,एनआरएलएम, समाज कल्याण विभाग,पुलिस विभाग,कृषि विभाग,पूर्ति विभाग,बाल पुष्टाहार,विद्युत विभाग,बेसिक शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग,राजस्व विभाग सहित तमाम स्टॉल लगाए गए जिनमें ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
सभी विभागों से आए हुए कर्मचारी और अधिकारी द्वारा जो सहयोग किया गया। और ग्राम पंचायत की जनता की बात सुनी सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सैकड़ो लोग की उपस्थिति रहे।
+ There are no comments
Add yours