अज्ञात चोरों ने जल जीवन मिशन के सुपरवाइजर की बाइक की पार।
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र खीरों के सेमरी खीरों गुरुबक्सगंज मार्ग पर स्थित गांव शिवपुर हुसैनाबाद से सड़क के किनारे स्थित एक मकान के सामने से सोमवार की दोपहर को दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने जल जीवन मिशन के एक सुपरवाइजर की बाइक पार कर दी। पीड़ित सुपरवाइजर जब घटना की शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो थानाध्यक्ष खुद पीड़ित और कम्पनी तथा उसके कर्मचारियों का ही आपराधिक इतिहास खंगालने लगे। लेकिन पीड़ित का मुकदमा नहीं दर्ज किया। तो उसने आन लाइन मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्नाव जिले के थाना क्षेत्र बिहार के गांव जंगलखुर्द मजरे जालापुर निवासी वंश बहादुर पुत्र राम जियावन ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत खीरों क्षेत्र में पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। मैं इसी कम्पनी में सुपरवाइजर के रूप में काम कर रहा हूं। कम्पनी ने सेमरी खीरों गुरुबक्सगंज मार्ग पर स्थित गांव शिवपुर हुसैनाबाद में सड़क के किनारे इसी गांव के रफीक का मकान किराए पर ले रखा है। इसी मकान में सभी कर्मचारी रहते हैं और कम्पनी का सारा सामान रखा जाता है। सोमवार को दोपहर लगभग एक बजे मैं अपनी अपाचे 160 बाईक संख्या यूपी 33 बीई 6446 मकान के बाहर खड़ी कर खाना खाने के बाद आराम करने लगा। लगभग तीन बजे जब बाहर निकला तो मेरी बाइक वहां से गायब थी। मैंने बाइक की काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। जब मैं खीरों थाने प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा तो थानाध्यक्ष ने मेरा मुकदमा नहीं दर्ज किया बल्कि उन्होंने मुझसे कहा कि अपनी कम्पनी के मालिक और सभी कर्मचारियों का मोबाइल नम्बर और पता दीजिए । सबसे पहले सभी लोगों का आपराधिक इतिहास पता लगाया जायेगा। मैंने आन लाइन अपना मुकदमा दर्ज कराया है।थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours