फतेहपुर जिले में एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया. लेखपाल ने जमीन की पैमाइश के लिए एक शख्स से 5 हजार रुपये मांगे थे. लेकिन इससे पहले कि वो रिश्वत के पैसे अपनी पॉकेट में रख पाता, रंगेहाथ पकड़ा गया।
बता दें की मामला फतेहपुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र का है।जहां खानपुर गांव के किसान शिव सोहन तिवारी ने अपनी जमीन की पैमाइश के लिए लिखित शिकायत तहसीलदार को दी थी। जिसपर तहसीलदार ने स्थानीय लेखपाल को पैमाइश करने के निर्देश दिए थे। किसान कई बार लेखपाल के चक्कर काट रहा था मगर वो काम नहीं कर रहा था।
Inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह फतेहपुर
+ There are no comments
Add yours