सरकार का बड़ा फैसला, चीनी के एक्सपोर्ट पर जारी रहेगा प्रतिबंध, क्या घटेंगे शुगर के दाम?
चीनी के एक्सपोर्ट पर बड़ा अपडेट आ गया है. अब सरकार ने चीनी के एक्सपोर्ट को अगले आदेश तक जारी रखने का फैसला लिया है. इसके अलावा सरकार ने ऑर्गेनिक शुगर को भी प्रतिबंध के दायरे में रखने का फैसला लिया है.
चीनी के एक्सपोर्ट पर बड़ा अपडेट आ गया है. अब सरकार ने चीनी के एक्सपोर्ट को अगले आदेश तक जारी रखने का फैसला लिया है. अब सरकार के अगले आदेश तक चीनी एक्सपोर्ट पर रोक जारी रहेगी. सरकार ने कहा है कि वह अब एक्सपोर्ट की जगह घरेलू जरूरतों को पूरा करेंगे. इस पर उनका फोकस रहेगा.
देशभर में अभी 5 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और अगले साल लोकसभा के चुनाव होने हैं तो ऐसे में सरकार महंगाई को रोकने का हर संभवल प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में चीनी की कीमतों पर काबू लगाने के लिए सरकार की तरफ से यह बड़ा कदम उठाया गया है.
इसके अलावा सरकार ने ऑर्गेनिक शुगर को भी प्रतिबंध के दायरे में रखने का फैसला लिया है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, चीनी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में ही 3 फीसदी के ज्यादा का इजाफा हो गया है. मौजूदा समय में चीनी की कीमतें 6 साल के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं. वहीं, संभावना है कि आने वाले समय में कीमतों में और इजाफा हो सकता है.
आखिर क्यों बढ़ रहे हैं चीनी के भाव?
बता दें महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई क्षेत्रों में बारिश की कमी की वजह से चीनी की कीमतों में इजाफा हो रहा है. बता दें महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई इलाकों में बारिश 50 फीसदी से भी कम हुई है, जिसका असर चीनी के प्रोडक्शन पर देखने को मिल रहा है. चीनी के कुल प्रोडक्शन का 50 फीसदी हिस्सा इन दोनों राज्यों से आता है.
खुदरा कीमतों पर लगती है लगाम
चीनी के निर्यात पर 1 जून 2022 से प्रतिबंध जारी है. देशभर की खपत को देखते हुए प्रतिबंध लगाया गया था, जिससे देश में महंगाई न हो और खपत के हिसाब से पर्याप्त स्टॉक बना रहे. सरकार की इस पहल से खुदरा कीमतों में इजाफा होने पर रोक लगाई जा सकती है.
+ There are no comments
Add yours