फाइटर’ की सक्सेस के बाद अब सीक्वल का प्लान

Estimated read time 0 min read

फाइटर’ की सक्सेस के बाद अब सीक्वल का प्लान, दूसरे पार्ट पर जल्द काम करेंगे सिद्धार्थ आनंद?
25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऋतिक दीपिका की फाइटर रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म कर रही है. हाल ही में डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर 2 को लेकर हिंट्स दिए हैं. सिल्वर स्क्रीन शेयर कर रहे दीपिका और ऋतिक की कैमिस्ट्री भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. ऐसे में सिद्धार्थ आनंद की ओर से इसकी फ्रैंचाइजी को लेकर आया हिंट फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अपनी हालिया रिलीज फिल्म फाइटर को लेकर छाए हुए हैं. फिल्म की कहानी से लेकर स्टारकास्ट की एक्टिंग के खूब चर्चा हो रहे हैं. वहीं, फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी लगातार लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं. महज तीन दिनों में ही फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन कर लिया है. फाइटर की जबरदस्त सफलता के बीच डायरेक्टर ने हाल ही में फिल्म के सीक्वल को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
फाइटर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. पहली बार सिल्वर स्क्रीन शेयर कर रहे दीपिका और ऋतिक की कैमिस्ट्री भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. ऐसे में सिद्धार्थ आनंद की ओर से इसकी फ्रैंचाइजी को लेकर आया हिंट फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. पिंकविला को दिए अपने ताजा इंटरव्यू में डायरेक्टर ने कहा कि “इसका फैसला जनता करेगी. अभी देखते हैं अभी तीन ही दिन हुए हैं.”


वहीं, 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऋतिक दीपिका की फाइटर रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म कर रही है. फिल्म का बिजनेस भी बढ़िया है. 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तीन दिनों में ही 90 करोड़ के करीब कमा लिया था. अब चौथे दिन फिल्म ने भारत में 28.50 करोड़ बटोरे हैं. इसी के साथ भारत में इसका अबतक का कुल कलेक्शन 118 करोड़ रुपए हो गया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours