बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी की पहली पोस्ट, होस्ट सलमान के बारे में कही ये बात
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के शो बिग बॉस जीतकर घर से बाहर आने के बाद फेमस यूट्यूबर मुनव्वर फारूकी ने अपनी पहली पोस्ट कर दी है. उन्होंने इस मौके पर फैंस का शुक्रिया अदा किया और सलमान खान के बारे में भी बातें की. उन्हें शो की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये भी मिले हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का शो बिग बॉस 17 अब खत्म हो चुका है. शो ने हर बार की तरह इस बार भी फैंस को एंटरटेन किया और हर बार की तरह इस बार भी इस बात को लेकर सस्पेंस बना रहा कि ट्रॉफी कौन उठाएगा. 107 दिन के बाद इस बात का पता चला. अब शो से बाहर आने के बाद बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी ने अपनी पहली पोस्ट कर दी है. इस दौरान वे बहुत खुश नजर आ रहे हैं और उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के बारे में बात भी की है.
शो के खत्म होने के बाद मुनव्वर फारूकी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की. इसमें सलमान खान उन्हें ट्रॉफी देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. मुनव्वर फारूकी ट्रॉफी पाकर फूले नहीं समा रहे हैं. वे पहले से ही सलमान खान के फैन रहे हैं और उनके हाथ से ये ट्रॉफी पाना मुनव्वर के लिए और भी स्पेशल रहा. इस मौके पर उन्होंने घर से बाहर आने के बाद सबसे पहले जनता का शुक्रिया कहा और सलमान खान को भी मेंशन किया
+ There are no comments
Add yours