बांदा बहराइच मार्ग पर ट्रक ने मारी साईकिल सवार को टक्कर हालत गंभीर

0 min read

बांदा बहराइच मार्ग पर ट्रक ने मारी साईकिल सवार को टक्कर हालत गंभीर ट्रॉमा सेंटर रेफर

रायबरेली जिले में लगातार हुई सड़क दुर्घटना से मचा हड़कंप

सतांव,रायबरेली आज दिनांक 22/10/23 को अर्पित पुत्र सुंदर लोधी उम्र लगभग तेरह वर्ष व सूर्या पुत्र राजकुमार लोधी उम्र लगभग ग्यारह वर्ष निवासी ग्राम भवानीखेड़ा थाना मौरावां जनपद उन्नाव के हैं दोनों साईकिल से ग्राम श्री कृष्णपुर ताला थाना गुरुनबक्शगंज से अर्जुन खेड़ा जा रहे थे तभी ताला बाजार के पास लालगंज की तरफ से आ रहे ट्रक  ने साईकिल सवार दोनो बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें सूर्या को गंभीर चोटें आई है व अर्पित को हल्की फुल्की चोटें आईं हैं सूचना पर पहुंची

गुरुबक्शगंज पुलिस ने घायल को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी बछरावां भेजवा दिया गया है

,हालत को गंभीर देखते हुए सीएचसी बछरावां के डॉक्टरों द्वारा घायल को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।तेज रफ्तार का कहर आए दिन लोगों की जिंदगियां छीन रहा है फिर भी लोग गाड़ी की रफ्तार को कम करने से बाज नहीं आ रहें हैं

,वहीं बछरावां में रविवार की सुबह हादसे की खबर लेकर आई बछरावां थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में पीछे से घुस गई हादसे में गाड़ी की धज्जिया तो उड़ गई साथ ही बोलेरों सावर दो लोगों की मौत हो गई हादसा देर रात उस समय हुआ जब बछरावां थाना क्षेत्र के विशुनपुर व जलालपुर गांव निवासी शैलेंद्र पटेल व आशीष चौधरी घर वापसी के दौरान थाना क्षेत्र के यदुवंशी ढाबा के पास पहुंचे थे तो उनकी बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डीसीएम में पीछे से घुस गई तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आस पास के लोगों ने मामले की सूचना बछरावां थाना को दी तभी मौके पर पहुंचीं पुलिस ने दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला तो शैलेंद्र पटेल की मौत हो चुकी थी वहीं आशीष चौधरी गंभीर रूप से घायल थे तभी एंबुलेंस की सहायता से आशीष चौधरी को सीएचसी पहुंचाया जहां इलाज के दौरान आशीष चौधरी की मृत्यु को गई थी।

संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours