प्रयागराज बड़ी खबर नफीस बिरयानी की स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में हुई हार्ट अटैक से मौत
*जेल में बन्द अतीक के करीबी एवं फाइनेंसर के संबंध में सूचना*
नफीस बिरयानी न्यायिक अभिरक्षा में नैनी सेंट्रल जेल में निरुद्ध था। उसकी तबीयत खराब होने पर दिनांक 17.12.2023 की सांयकाल एसआरएन हॉस्पिटल में जेल प्रशासन द्वारा दाखिल कराया गया था। आज दिनांक 17/18.12.2023 की देर रात्रि/सुबह दौरान उपचार उसकी मृत्यु हो गई है। चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक (myocardial infarction) से मृत्यु होना बताया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि थाना धूमनगंज के उमेश पाल तिहरे हत्याकांड में वांछित रुपया 50000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी नफीस बिरयानी दिनांक 22.11.2023 को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ था।
पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही प्रचलित है। Inf न्यूज ब्योरो चीफ रणविजय सिंह
+ There are no comments
Add yours