औरास। हरदोई जिले से निकले जिले तक आए मलैया माइनर के ओवर फ्लो हो जाने से पेरौरी गांव के किसानों की करीब सौ बीघा फसल जलमग्न हो गई।
हरदोई जिले के ढकवा गांव के बगल से निकली शारदा नहर कैनाल खंड दो से मलैया माइनर निकला है। जो जिले के औरास ब्लाक के मवई गांव तक आया है। सोमवार को माइनर में पानी छोड़े जाने पर माइनर ओवरफ्लो होकर मवई गांव में तालाब में भरकर पेरौरी गांव की पश्चिम दिशा के खेतों में भरने लगा। जिससे करीब सौ बीघे गेहूं, सरसों आदि फसलें जलमग्न हो गई।
गांव के लोगों की सूचना पर शाम को पहुंंचे गांव के लेखपाल अनिरुद्ध मिश्रा जलमग्न फसल का आंकलन करने में जुटे हैं। इसके पहले भी दिसंबर माह में माइनर ओवर फ्लो होने पर काफी फसल डूब गई थी। तब गांव के प्रधान ने एसडीएम हसनगंज को प्रार्थना पत्र देकर समस्या से समाधान की मांग की थी।
तहसीलदार हसनगंज की जांच आख्या के आधार एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखा था लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ था। लेखपाल अनिरुद्ध ने बताया कि मंगलवार को तहसील से राजस्व टीम गांव आकर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील में सौपेंगी।
रिपोर्ट-रविशंकर उन्नाव
+ There are no comments
Add yours