प्रजापति उत्थान महासभा रायबरेली
की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, नए चेहरों को मिला मौका।
नई कार्यकारिणी में अवधेश प्रजापति को मिला जिलाध्यक्ष का प्रभार,
आज रायबरेली जिले के राजघाट में राजपूत उत्सव लान के मीटिंग हाल में प्रजापति उत्थान महासभा रायबरेली की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ।कार्यकारिणी में जिले सहित अन्य जनपदों से प्रजापति समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों और पदाधिकारियों ने सहभाग किया। कार्यकारिणी के नवनिर्वाचन में प्रजापति उत्थान महासभा रायबरेली के जिलाध्यक्ष पद पर महासभा द्वारा सर्वसम्मति से श्री अवधेश प्रजापति को मनोनीत किया गया। समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों व सक्रिय सदस्यों सहित जिले का सम्पूर्ण प्रतिनिधि मण्डल,संगठन से जुड़े पूर्व व वर्तमान पदाधिकारीयों,ब्लॉक कमेटियों और सभी उपस्थित समाज के कर्मठ और संघर्षरत जनों द्वारा कार्यकारिणी के अध्यक्ष,महामंत्री,मंत्री उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित सभी पदों क्रमवार मनोनयन प्रजापति उत्थान महासभा के पैनल द्वारा हुआ।
जिलाध्यक्ष अवधेश प्रजापति ने अपने ओजस्वी उदबोधन में कहा मैं जिलाध्यक्ष बाद में पहले आपका “सेवक हूँ और सेवक रहूँगा,समाज का दर्द मेरा दर्द कल भी था आज भी है और आगे भी रहेगा”। महासभा की नींव संस्थापक श्री राधेश्याम प्रजापति ने संगठन को साथ खड़े रहने और आत्मबल के साथ समाज की निस्वार्थ सेवा से जुड़े रहने की हिम्मत जुटाने की बात समाज के लोगों से कही। कार्यक्रम संचालक श्री बी डी चक्रवर्ती ने सभा में उपस्थित समाज के लोगों को कड़ाके की ठंड में बहुमूल्य समय निकालकर उपस्थित होने पर आभार जताया। प्रजापति उत्थान महासभा रायबरेली जिले की प्रत्येक ब्लॉक से नवीन मनोनयन सम्मानित अध्यक्षों पदाधिकारी एवं सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवियों को उपस्थिती दर्ज कराने साथ नई जिला कमेटी रायबरेली के समस्त पदों के चयन हेतु 21जनवरी 2024 रविवार को अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने हर क्षण समाज को आगे बढ़ाने और समाज के हक अधिकार की लड़ाई में सदैव महती भूमिका में आगे आकर समाज की सेवा का संकल्प लिया।प्रजापति समाज के कार्यों को पूर्ण निष्ठा,ईमानदारी और तटस्थता से निर्वहन करने ऐसी शक्ति व बल समाज के प्रत्येक नागरिक को मिलें को माटी कला बोर्ड के सदस्य सतीश प्रजापति ने अपने उदबोधन में प्राथमिकता दी और शासन की सभी जानकारियां साझा की।
इस मौके पर शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता श्री चंद्रिका प्रसाद प्रजापति जी ने की वहीँ प्रजापति उत्थान महासभा रायबरेली की नींव संस्थापक श्री राधे श्याम प्रजापति,वरिष्ठ संरक्षक शिवबालक प्रजापति,महामंत्री रोहित प्रजापति ,एडवोकेट पंकेश प्रजापति, सर्वेश प्रजापति, अनिल प्रजापति प्रधानाचार्य, राजेश प्रजापति,वरिष्ठ समाजसेवी जयराम प्रजापति, अनिल प्रजापति एडवोकेट, दिनेश प्रजापति एडवोकेट, बी डी चक्रवर्ती प्रबंधक, प्रधान प्रतिनिधि, सतीश प्रजापति सदस्य माटी कला बोर्ड, देवानंद प्रजापति महामंत्री, पंकज प्रजापति पूर्व अध्यक्ष, एडवोकेट योगेश प्रजापति, राकेश प्रजापति (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), रामबली प्रजापति,बजरंग प्रजापति,राजभवन प्रजापति, रामलखन प्रजापति, बुद्धिलाल प्रजापति, रामचंद्र प्रजापति,रामखेलावन प्रजापति,ममता चक्रवर्ती, राम लखन प्रजापति, पूर्व महामंत्री बृजेश प्रजापति, पूर्व उपाध्यक्ष राज भवन प्रजापति, पूर्व महामंत्री देवानंद प्रजापति पूर्व उपाध्यक्ष राजेश प्रजापति पूर्व कोषाध्यक्ष राम किशोर प्रजापति, आशीष प्रजापति आदि लोग रहे।
रिपोर्ट-असगर अली
+ There are no comments
Add yours