प्राण प्रतिष्ठा के जश्न के दौरान आपत्तिजनक गाने पर डांस, तीन व्यापारियों को सात दिन की जेल
पुलिसकर्मियों ने जब आपत्तिजनक गाने बजाने से उन्हें मना किया तो वो पुलिसकर्मियों से ही अभद्रता करने लगे। तीन व्यापारियों को सात दिन के लिए जेल भेजा गया है।
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे के पास सोमवार रात प्राण प्रतिष्ठा समारोह के जश्न के दौरान आपत्तिजनक गानों पर डांस हुआ।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आयोजक व्यापारी पर नामजद एफआईआर की। उसके समेत तीन व्यापारियों को शांतिभंग के तहत गिरफ्तार किया गया। एसीपी की कोर्ट ने तीनों को सात दिन के लिए जेल भेज दिया।
हजरतगंज चौराहे के पास नरही जाने वाले तिराहे पर लगे डीजे पर दोपहर से जश्न मनाया जा रहा था। देर शाम आपत्तिजनक गाने बजाए गए, जिस पर लोग हूटिंग कर नाचते रहे। इसका वीडियो वायरल हो गया। हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लेकर डीजे बंद कराया गया।
+ There are no comments
Add yours