जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई

1 min read

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई

रायबरेली
मा० उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा तरुण सक्सेना, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली के दिशा-निर्देशन में आज मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय इण्टर कालेज, रायबरेली में उमाशंकर कहार, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।


शपथ दिलाने के उपरांत सचिव द्वारा मतदाता दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि आज का दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) का विषय मतदाताओं को समर्पित, एनवीडी 2024 की विषय वस्तुह पिछले वर्ष की तरह- ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ है। मतदाताओं को समर्पित है जो वोट की शक्ति के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी के प्रति व्यक्ति की भावना और आकांक्षा को व्यक्त करता है। मतदाता दिवस मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरूकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। शपथ ग्रहण समारोह में रत्नेश श्रीवास्तव प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, डॉ महेंद्र सिंह, राजाराम वर्मा, ज्ञान प्रकाश व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति व अजय कुमार वाजपेयी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट-असगर अली (महाराजगंज,रायबरेली)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours