विकसित भारत मोदी गारंटी वीडियो वैन को लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी और जिला अध्यक्ष बुद्धीलाल पासी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
लालगंज रायबरेली ।
रायबरेली में लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ मातृ शक्ति संग ब्लाक सभागार में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाईव संबोधन सुना,उसके बाद भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन पहुँचकर “विकसित भारत-मोदी की गारंटी” वाली वीडियो वैन रथों को संकल्प पत्र-2024 के लिए बनी सुझाव पेटिकाओं को लोकसभा क्षेत्र के गाँव-नगर के बूथों तक जाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धीलाल पासी की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
इस मौके पर लोकसभा प्रभारी श्री तिवारी जी ने कहा कि जनाकांक्षा सुझाव पेटियों के माध्यम से जनता के सुझाव एवं विचार, जनता की आकांक्षाओं तथा जनता की अपेक्षाओं का संकलन किया जाएगा, जो भाजपा के संकल्प पत्र का आधार बनेगा।
लोकसभा प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि “विकसित भारत-मोदी की गारन्टी” रथों के माध्यम से जनाकांक्षा पेटियों में जनता की आकांक्षाओं के संकलन के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता सुझाव पेटियों के माध्यम से सम्पर्क व संवाद करने जनता के दरबार में पहुंचेगें।
उन्होंने कहा कि लोकमत के अनुरूप लोकतंत्र के संचालन की पक्षधर भाजपा की सरकार जनाकांक्षाओं से प्राप्त सुझावों को अमल में लायेगी।
लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र तिवारी ने हरचंदपुर ब्लाक सभागार में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में रहकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाईव संबोधन शुरू होने के पहले अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार ने 10 वर्ष में समाज के सभी लोगों का सम्मान और लाभ दिलाने के साथ विशेष रूप से मातृ शक्ति के सम्मान स्वाभिमान के लिए अनेकों योजनाओं का लाभ देकर नारी शक्ति का वंदन किया है। इस अवसर पर विकसित भारत मोदी गारंटी वैन के जिला संयोजक पुष्पेंद्र सिंह , सहसंयोजक रत्नेश,जिला मंत्री विवेक शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ,जिला महामंत्री जन्मेजय सिंह, जिला महामंत्री शरद सिंह, जिला मंत्री विवेक विजय सिंह टप्पू,शिवेंद्र सिंह , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधा अवस्थी सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-असगर अली
+ There are no comments
Add yours