गौर सिटी के पास ढाबों में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का काला गुबार; दमकलकर्मी मौके पर
ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह ढाबों में भीषण आग लग गई। गौर सिटी चार मूर्ति गोल चक्कर के पास ढाबों में आग लगी। पहले एक ढाबे में आग लगी, जिसने देखते ही देखते कई ढाबों और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की ऊंची-ऊची लपटें उठने लगी। जिससे आसमान में काले धुएं के गुबार छाए गए। जिसे देख लोग दहशत में आ गए।
तुरंत आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। आग लगने की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, थाना बिसरख क्षेत्र में हिंडन नदी के किनारे पर चार मूर्ति के पास सड़क किनारे पर बने हुए एक बंद पड़े ढाबे में शॉर्ट सर्किट के चलते बुधवार की सुबह आग लग गई। इस अग्निकांड की चपेट में आसपास के छह ढाबे और दो दुकान भी आ गईं। ढाबों के अंदर कमर्शियल गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। सूचना मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। सबसे पहले अंदर रखे हुए कमर्शियल गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला। दो घंटे की कवायद के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार के मुताबिक इस अग्निकांड में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है
दमकल विभाग के मुताबिक, आग लगने की सूचना आज सुबह करीब सात बजे मिली। जिसके बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि छह ढाबों और दो दुकानों में आग लगी है। आग ज्यादा भीषण थी। दमकलकर्मियों की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है
+ There are no comments
Add yours