परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा फल वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

1 min read

परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा फल वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
बछरावां,विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में 20 मार्च से 27मार्च तक वार्षिक परीक्षा का आयोजन हुआ जिसका परिणाम आज भव्य कार्यक्रम आयोजित कर घोषित हुआ। जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को प्रगति पत्र स्कूल में वितरित किए गए तथा मेघावी बच्चों को सम्मानित किया गया। अध्यापकों ने अपने-अपने स्कूलों को खूब सजाया तथा कक्षा 5 व 8 के बच्चों के विदाई समारोह आयोजित किए गए।प्राथमिक विद्यालय गोझवा,टोडरपुर,शेखपुर समोधा,टांडा,मेहरवानखेड़ा,सुवंशखेड़ा,बबुरिहखेड़ा,सेहंगों2,तमनपुर,अमावां,कलगढ़ी,महेरी,मलकियारानीखेड़ा,रघुनाथखेड़ा1,अजरायलखेड़ा,गुजरपुर,गनेशपुर,रघुनाथखेड़ा2,परीराखुर्द,मलपुर,सैदपुर बेहटा, ठाकुरखेड़ा,दरेहटा, कुशली खेड़ा,मुबारकपुर सांपों भैरमपुर,कुन्दनगंज,मलिकपुर सरैया,रामपुर मोहद्दीनपुर,गौतमनखेड़ा,केसर खेड़ा,जलालपुर,रसूलपुर,सोनहरा,दोस्तपुर,ठाकुरैनखेड़ा,रानीखेड़ा,राजमाऊ2,राजामऊ2,सूरजपुर देवइया, बरचन्दा,मेंडई खेड़ा,पलिया, मल्हीपुर,बाछू पुर,कसरावां,कन्या राजामऊ,उच्च प्राथमिक विद्यालय रैन, शेखपुर समोधा,कलुइखेड़ा,भैरमपुर कंपोजिट इचौली,कन्नावा,खैरहनी, नीमटीकर,पहनासा, चुरूवा,सब्जी,विनायकपुर,जीगों,परीराकला,चक आदि पर परीक्षा फल वितरण हुआ तथा बच्चों के भव्य विदाई कार्यक्रम हुए।कई विद्यालयों के छात्र तो रिपोर्ट कार्ड पाकर भावुक हो गए कि अब इस स्कूल से जाना पड़ेगा।छात्रों का कहना था कि विद्यालय के सर् एवम मैडम का पढ़ाने का तरीका इतना बढ़िया रहा कि सब आसानी से समझ आ जाता था।


इसी क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय गोझवा में कक्षा -1 से कक्षा-5 तक के बच्चों का परीक्षा फल वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। विद्यालय में सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए शिक्षकों को अंक पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कृत होने वाले बच्चे कक्षा-1-करुणा शंकर कक्षा-2-निखिल,विज्ञान,नैतिक कक्षा -3-रिया,संकेत,चाहत यादव ,कक्षा -4-आयुष,आदित्य,आरुषि,कक्षा -5-वैभव,अनुज,शशि सहित सभी बच्चों को अंक पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया किया।उन बच्चों को भी प्रोत्साहित किया गया,जो सम्पूर्ण सत्र में नियमित उपस्थित रहकर शिक्षण कार्य किया है। प्रधानाध्यापक आशुतोष शुक्ल ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया,और निर्देशित किया कि अपने कक्षोन्नति कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थिति देकर शिक्षण कार्य करें, जिससे विद्यालय, परिवार व समाज का नाम रोशन कर सकें।

परीक्षोपरान्त इतने कम समय में अथक परिश्रम करके कांपियों का मूल्यांकन, परीक्षा फल प्रमाण पत्र बनाने के लिए सभी शिक्षिकाओं का बधाई एवं आभार व्यक्त किया। समारोह के अन्त में सभी बच्चों को विशेष भोजन के साथ ही साथ मिठाई खिलाकर बच्चों को सुखद, सुखमय व सकुशल व्यतीत किए सत्रांत की बधाई दी।इस अवसर पर सभी विद्यालयों में बच्चे,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष समिति के सभी सदस्य व अभिभावक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-असगर अली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours