69000 शिक्षक भर्ती : माले ने जारी किया बयान, कहा- साबित हुआ योगी सरकार का आरक्षण घोटाला
69000 शिक्षक भर्ती मामले में भाकपा माले ने बयान जारी कर कहा कि योगी सरकार पर लगा आरक्षण घोटाले का आरोप सही साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि अब बेहतर यही होगा कि सरकार हाईकोर्ट के फैसले पर अमल करे।
भाकपा (माले) ने कहा है कि 69000 शिक्षक भर्ती मामले में पूरी सूची फिर से जारी करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से योगी सरकार का आरक्षण घोटाला साबित हुआ है। यह उचित प्रतिनिधित्व से वंचित अभ्यर्थियों के पिछले चार साल से जारी संघर्षों की जीत है।
राज्य सचिव सुधाकर यादव ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि योगी सरकार ने हकमारी की थी। पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी इसे माना था। आरक्षित वर्ग के वंचित अभ्यर्थी इस मंत्री से उस मंत्री के दरवाजे गुहार लगाते रहे, धरना-प्रदर्शन किए लेकिन अहंकारी भाजपा और उसकी सरकार ने एक न सुनी। विधान सभा में गलतबयानी की।
अब सामाजिक न्याय के हित में बेहतर यही होगा कि योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने के बजाय हाईकोर्ट के फैसले पर अमल करे। माले नेता ने कहा कि भाजपा दरअसल डॉ. अंबेडकर लिखित संविधान के आरक्षण को खत्म करना चाहती है। उसकी विचारधारा आरक्षण के खिलाफ है इसीलिए वह जातीय जनगणना भी नहीं कराना चाहती क्योंकि तब वंचित जातियों को उनके पिछड़ेपन के आधार पर आरक्षण देना होगा।
+ There are no comments
Add yours