खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव पाहो में शनिवार को प्रभारी तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम पंचायत की सुरक्षित भूमि पर किए गए अवैध कब्जे और निर्माण को बुल्डोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत और जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राम पंचायत की सुरक्षित भूमि को कब्जा मुक्त कराया।
पाहो गांव के ग्रामीणों ने बीते दिनों डीएम रायबरेली को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उनके गांव पाहो की सुरक्षित भूमि के आंशिक भाग पर उनके गांव के अभिषेक सिंह पुत्र रामलखन सिंह ने अवैध कब्जा कर चहारदीवारी का निर्माण कर लिया है। जिलाधिकारी और राजस्व विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर खीरों क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक गम्भीर सिंह ने पाहो गांव पहुंचकर मामले की जांच की ।
राजस्व निरीक्षक गम्भीर सिंह ने बताया कि पाहो गांव की भूमि गाटासंख्या 1069/2.884 ग्राम पंचायत की सुरक्षित भूमि है। जो कि राजस्व विभाग के अभिलेखों में 0.696 हे० तालाब, 0.083 हे० स्कूल, 0.443 हे० नवयुवक मंगलदल (खेल का मैदान), 0.948 हे० ऊसर, 0.759 हे० खलिहान अंकित है। इसी भूमि के 0.379 हे० भाग को घेर कर पाहो गांव निवासी अभिषेक सिंह पुत्र रामलखन सिंह ने अवैध रूप से कब्जा कर चहारदीवारी बना ली है। ग्राम प्रधान की उपस्थिति में बीती 10 अक्टूबर को अभिषेक सिंह को नोटिस जारी कर कब्जा हटाने के निर्देश देने पर उन्होंने लिखित रूप में कब्जा हटा लेने का आश्वासन दिया। लेकिन कब्जा न हटाने पर उन्हें कई बार नोटिस दिया गया । लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं हटाया। शनिवार को प्रभारी तहसीलदार शम्भूशरण पाण्डेय के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक गम्भीर सिंह, मेवालाल गुप्ता, शिवप्रकाश त्रिवेदी और लेखपाल जितेन्द्र बहादुर सिंह, निराला मिश्रा, कृष्ण कुमार सिंह, विनय त्रिपाठी, दिलीप कुमार, मनीष कुमार, संगीता देवी, प्रियंका पाण्डेय और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने इस अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलवाकर भूमि कब्जा मुक्त करा दिया। प्रभारी तहसीलदार शम्भूशरण पाण्डेय ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध चहारदीवारी के निर्माण को बुल्डोजर चलवाकर कर हटवा दिया गया है। रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी।
रिपोर्ट – विजय कुमार
+ There are no comments
Add yours