उन्नाव पुलिस ने हत्यारोपी युवक को किया गिरफ्तार:कोर्ट के आदेश पर भेजा जेल, 2 अक्टूबर को जबरन जहर पिलाकर छात्रा को मार डाला था
उन्नाव में माखी पुलिस ने सिकंदरपुर सरोसी मार्ग स्थित भिम्मेश्वर मंदिर के पास दबिश देकर छात्रा हत्याकांड के हत्यारोपी को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। छात्रा के भाई के दोस्त ने जहरीला पदार्थ पिलाकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर छात्रा का मोबाइल, दुपट्टा व प्रयुक्त बाइक बरामद की और कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से माखी थाना के कंजौरा गांव के रहने वाले हत्यारोपी रामचंद्र को सुबह गिरफ्तार किया। पुलिसिया पूछताछ में बताया कि एक गांव के रहने वाले युवक से दोस्ती थी। सड़क हादसे में युवक के जख्मी होने पर उसकी खैर खबर लेने के लिए अक्सर उसके गांव आता जाता रहता था।
इसी दरम्यान युवक की बहन के साथ रामचंद्र के शादी का झांसा देने पर संबंध हो गया। जब उसे पता चला कि हत्यारोपी रामचंद्र शादीशुदा है तो उसने मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। इसीलिए हत्यारोपी रामचंद्र ने योजना बनाई और कीटनाशक की दुकान से जहरीली दवा खरीद कर बीते रविवार को मिलने के बहाने उसको बुलाया।
उसके बाद बाइक पर बिठा कर पवई गांव के पास स्थित शारदा नहर के दूसरे छोर पर स्थित बबूल के जंगल में ले गया। जहां उसे जहर पिला दिया और उसका मोबाइल फोन लेकर बिरसिंहपुर गांव रिश्तेदारी में चला गया। थाना प्रभारी वीर बहाुदर सिंह ने खुलासा कर बताया कि छात्रा का मोबाइल फोन नंबर सर्विलांस पर लगा कर छानबीन की गई।
जानकारी पर आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल व दुपट्टा और घटना वाले दिन पहने गए कपड़े कीटनाशक दवा का रैपर बरामद कर हत्यारोपी राम चंद्र के खिलाफ कार्रवाई करते कोर्ट आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
+ There are no comments
Add yours